return to news
  1. Stock Market: आज के हाई से करीब 800 प्वॉइंट्स लुढ़का Sensex, US में मंदी समेत इन 4 वजहों से मार्केट को लगा झटका

मार्केट न्यूज़

Stock Market: आज के हाई से करीब 800 प्वॉइंट्स लुढ़का Sensex, US में मंदी समेत इन 4 वजहों से मार्केट को लगा झटका

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 14:00 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर नई चिंताएं सामने आईं, जिससे बाजार पर असर पड़ा। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 0.3% की दर से घटी, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 2.4% की वृद्धि हुई थी।

Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में सुबह की बढ़त के बाद तेज़ी से मुनाफावसूली देखने को मिली।

Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में सुबह की बढ़त के बाद तेज़ी से मुनाफावसूली देखने को मिली।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 2 मई को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। BSE Sensex आज इंट्राडे में 900 अंक से अधिक बढ़कर 81,177.93 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद तेज बिकवाली देखने को मिली और यह अपने आज के हाई से करीब 800 अंक लुढ़क गया।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इस समय Sensex में करीब 173.17 अंकों की बढ़त है और यह 80414.25 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, Nifty 50 में 1.75 अंक की मामूली गिरावट है और 24,332.45 के स्तर पर फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। यहां आज बाजार में गिरावट के 4 कारण बताए गए हैं।

1. अमेरिका में मंदी की आशंका

अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर नई चिंताएं सामने आईं, जिससे बाजार पर असर पड़ा। अमेरिकी वाणिज्य विभाग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 2025 की पहली तिमाही में अमेरिका की अर्थव्यवस्था 0.3% की दर से घटी, जबकि पिछली तिमाही में इसमें 2.4% की वृद्धि हुई थी। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी का असर वैश्विक व्यापार और निवेशकों के उत्साह पर पड़ सकता है, खासकर भारत जैसे उभरते बाजारों पर।

2. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें

कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 2% की तेज बढ़ोतरी हुई, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर नए प्रतिबंधों की धमकी दी। आने वाले समय में OPEC+ (तेल उत्पादक देशों का समूह) की बैठक होनी है, जिसमें और उत्पादन बढ़ने की संभावना है। भारत अपनी 80% से ज्यादा तेल ज़रूरतें आयात से पूरी करता है, इसलिए तेल की बढ़ती कीमतें भारत के लिए चिंता की बात है।

3. मुनाफावसूली

घरेलू शेयर बाजारों में सुबह की बढ़त के बाद तेज़ी से मुनाफावसूली देखने को मिली। क्योंकि अमेरिका के कुछ अहम आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं और वैश्विक हालात अनिश्चित हैं, इसलिए निवेशकों ने पहले से कमाई की गई रकम को सुरक्षित कर लिया।

4. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव

सीमा पर बढ़ते तनाव की वजह से बाजार में भी बेचैनी देखी गई। पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बिना किसी उकसावे के लगातार आठवीं रात गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। अगर यह तनाव और बढ़ता है तो इसका असर निवेशकों की सोच पर पड़ सकता है, जिससे वे सुरक्षित निवेश की ओर भाग सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख