return to news
  1. Stock Market: Sensex-Nifty में भारी बिकवाली, Q1 की कमजोर शुरुआत से झटका, मार्केट गिरने के 5 बड़े कारण

मार्केट न्यूज़

Stock Market: Sensex-Nifty में भारी बिकवाली, Q1 की कमजोर शुरुआत से झटका, मार्केट गिरने के 5 बड़े कारण

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 12:47 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market Crash: TCS ने 10 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब कंपनी की आमदनी घटी है। जून तिमाही में TCS की आय $7.42 बिलियन रही, जो पिछली तिमाही से 0.59% और पिछले साल से 1.12% कम है।

Stock Market crash

Stock Market: डोनाल्ड ट्रंप ने 11 जुलाई को कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35% का नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया।

Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में आज 11 जुलाई को बिकवाली का जबरदस्त दबाव है। आज के कारोबार में BSE Sensex करीब 700 अंक टूटकर 82,500 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी करीब 200 अंकों की कमजोरी है और यह 25,150 के करीब आ गया है। सबसे ज्यादा गिरावट TCS, Bharti Airtel, M&M, Bajaj Finserv और Infosys जैसे शेयरों में है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज जमकर बिकवाली हो रही है। इसके चलते निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.81 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में करीब एक फीसदी की गिरावट है। यहां बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण बताए गए हैं।

पहली तिमाही की कमजोर शुरुआत

TCS ने 10 जुलाई को अपनी पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए जो बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब कंपनी की आमदनी घटी है। जून तिमाही में TCS की आय $7.42 बिलियन रही, जो पिछली तिमाही से 0.59% और पिछले साल से 1.12% कम है। यह TCS का सबसे कमजोर Q1 प्रदर्शन रहा है जून 2020 के बाद से। इससे मार्केट सेंटीमेंट पर असर पड़ा है।

ट्रंप का टैरिफ वॉर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 11 जुलाई को कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 35% का नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो 1 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने संकेत दिया कि अन्य देशों के लिए भी टैरिफ दरें 15% या 20% तक बढ़ सकती हैं। इससे व्यापार युद्ध के जल्दी खत्म होने की उम्मीदों को झटका लगा है और वैश्विक मंदी और महंगाई बढ़ने की चिंता बढ़ गई है।

व्यापार समझौते की अनिश्चितता

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर आगे की चर्चा के लिए वाणिज्य मंत्रालय की एक टीम वाशिंगटन आने वाली है। अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ के निलंबन को 1 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी

राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस पर संभावित कार्रवाई के संकेत देने के बाद, ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.35 फीसदी बढ़कर 68.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जिससे नए प्रतिबंधों की आशंका बढ़ गई। कच्चे तेल की ऊंची कीमतें भारत, जो एक प्रमुख तेल आयातक है, के लिए नकारात्मक हैं।

निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर बढ़े

टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता के कारण निवेशक जोखिम वाले शेयरों को बेचकर सुरक्षित निवेश साधनों जैसे सोना और चांदी की ओर बढ़ रहे हैं। MCX पर आज सोने की कीमत 0.54 फीसदी बढ़कर 97211 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गई। इसके अलावा, चांदी की कीमत में भी 1.65 फीसदी का उछाल है और यह 110974 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।