return to news
  1. Stock Market Closing: शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निवेशकों ने कमाए साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये

मार्केट न्यूज़

Stock Market Closing: शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निवेशकों ने कमाए साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 08, 2025, 15:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो एक को छोड़कर अन्य सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी Titan, Bajaj Finance, Larsen and Toubro, State Bank of India और Axis Bank के शेयरों में रही। इसके अलावा, Power Grid के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

Stock Market: NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद हुए।

Stock Market: NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद हुए।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को भारी गिरावट के बाद आज 8 अप्रैल को मजबूत वापसी की। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ रहा है। हालांकि, यूरोपियन यूनियन (EU) और जापान जैसे दिग्गज देश अमेरिका से बातचीत लिए तैयार हैं। इस बीच आज भारतीय बाजार में खरीदारी देखने को मिली। अन्य एशियाई बाजारों में भी आज जोरदार रिकवरी दिखी, जिससे भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है।

Sensex-Nifty में तगड़ा उछाल

आज के कारोबार में BSE Sensex में करीब 1089.18 अंक (1.49%) का उछाल आया और यह 74,227.08 पर बंद हुआ। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 374.25 अंक (1.69%) की तेजी देखी गई और यह 22,524.05 के स्तर पर पहुंच गया।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.11 फीसदी उछल गया है। इसके अलावा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 2.13 फीसदी की मजबूती आई है।

Sensex के 30 शेयरों का अपडेट

Sensex के 30 शेयरों की बात करें तो एक को छोड़कर अन्य सभी शेयर हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी Titan, Bajaj Finance, Larsen and Toubro, State Bank of India और Axis Bank के शेयरों में रही। इसके अलावा, Power Grid के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सभी सेक्टर्स में हरियाली

NSE पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद हुए। सबसे ज्यादा खरीदारी निफ्टी मीडिया में दिखी और यह इंडेक्स 4.72 फीसदी उछल गया। इसके अलावा, निफ्टी PSU बैंक, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस इंडेक्स दो फीसदी से अधिक बढ़ गए। निफ्टी FMCG और फार्मा में करीब दो फीसदी की तेजी रही। वहीं, आईटी, मेटल बैंक और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है।

निवेशकों ने कमाए साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये

BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 8 अप्रैल को बढ़कर 3,96,81,516.66 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 7 अप्रैल को 3,89,25,660.75 लाख करोड़ रुपये था।

इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 7.55 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।