मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 21, 2025, 15:56 IST
सारांश
Stock Market: निफ्टी मेटल (NIFTY METAL) के अलावा अन्य सभी इंडेक्स में कमजोरी रही। निफ्टी मेटल 1.02 फीसदी मजबूत हुआ है। जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी शामिल हैं।
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज 21 जनवरी को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा।
आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट देखी गई। वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 1.32 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल (NIFTY METAL) के अलावा अन्य सभी इंडेक्स में कमजोरी रही। निफ्टी मेटल 1.02 फीसदी मजबूत हुआ है। जिन सेक्टर्स में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उनमें निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी शामिल हैं।
निफ्टी ऑटो दो फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी फार्मा में करीब दो फीसदी और रियल्टी में एक फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई। निफ्टी मीडिया और निफ्टी PSU बैंक भी सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन एक फीसदी से ज्यादा टूट गए।
BSE सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो इनमें से सिर्फ 8 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इसके अलावा, अन्य 22 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। टॉप लूजर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और जोमैटो शामिल रहे। जिन शेयरों में तेजी आई, उनमें टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो और HCL टेक शामिल हैं।
BSE सेंसेक्स पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 21 फरवरी को घटकर 401.98 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले कारोबारी दिन यानी 20 फरवरी को 404.85 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2.86 लाख करोड़ रुपये घट गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को करीब 2.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
BSE पर आज कुल 4060 शेयरों में ट्रेड हुआ है, जिसमें से 1701 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं, 2242 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा, 115 शेयरों की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज 232 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 223 शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख