return to news
  1. Settlement Holiday: आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर NSE-BSE में क्या रहेगा बंद?

मार्केट न्यूज़

Settlement Holiday: आज छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर NSE-BSE में क्या रहेगा बंद?

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 07:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti Holiday: बुधवार 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कुछ काम बंद रहेंगे।

NSE, BSE पर सामान्य ट्रेडिंग रहेगी जारी।

NSE, BSE पर सामान्य ट्रेडिंग रहेगी जारी।

Stock Exchange Holiday: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर आज, बुधवार 19 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सेटलमेंट या क्लियरिंग की छुट्टी (Settlement/ Clearing Holiday) रहेगी।

सेटलमेंट या क्लियरिंग की छुट्टी होने पर स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलती है और निवेश भी किया जा सकता है। इस दिन बाजार खुले रहते हैं लेकिन ट्रेड का ट्रांजैक्शन सामान्य सेटलमेंट साइकल को फॉलो नहीं करता है।

जब कोई ट्रेड किया जाता है तो सेटलमेंट की डेट शेयर्स के मालिकाना हक का फाइनल ट्रांसफर तय करती है, ना कि ट्रेडिंग की डेट। ऐसे में बीच में छुट्टी पड़ने से ये फाइनल ट्रांसफर एक दिन आगे बढ़ जाता है।

आमतौर पर बैंकों या डिपॉजिटरी (NSDL और CDSL) में छुट्टी पर बाजार में क्लियरिंग और सेटलमेंट बंद होता है। इस बार भी कई बैंकों में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की छुट्टी होगी।

बंद रहेगा सेटलमेंट

NSE की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर क्लियरिंग की छुट्टी रहेगी। इसके बाद सिर्फ क्लियरिंग या सेटलमेंट की छुट्टी 1 अप्रैल, 2025 को होगी जो वित्त वर्ष 2025-26 का पहला दिन होगा। इस दिन बैंक बंद रहेंगे।

वहीं, BSE पर करंसी डेरिवेटिव सेगमेंट के अलावा NDS-RST, Tri Party Repo की ट्रेडिंग में छुट्टी रहेगी।

कब बंद होगा शेयर मार्केट

NSE पर ट्रेडिंग की छुट्टी अब अगले हफ्ते 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर होगी। BSE पर भी इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

NSE पर इस साल छुट्टियां

अगले महीने मार्च में 14 तारीख को होली के बाद 31 मार्च को ईद-उल-फितर (रमादान ईद) की छुट्टी होगी। इसके बाद 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी।

मई के महीने में सिर्फ 1 तारीख को महाराष्ट्र दिवस पर NSE, BSE दोनों बंद होंगे। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के बाद सीधे 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहर की छुट्टी एक ही दिन होगी।

दिवाली के मौके पर लक्ष्मी पूजा की छुट्टी 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को बलिप्रतिपदा के दिन स्टॉक एक्सचेंज बंद रहेंगे। हालांकि, 21 अक्टूबर के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का स्पेशल सेशन जरूर होगा। इसके समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।

गुरुपूरब पर 5 नवंबर और 25 दिसंबर को क्रिसमस पर भी ट्रेडिंग नहीं होगी।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख