मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 26, 2025, 05:31 IST
सारांश
Rapid Fleet Management IPO Allotment: 21 मार्च को बुकिंग के लिए खुले ₹43.87 करोड़ के इस इशू पर निवेशकों का खास रुझान देखने को नहीं मिला था। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
Rapid Fleet Management IPO पर पहले दो दिन सुस्त रहा था निवेशकों का रुझान।
लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Rapid Fleet Management Services Ltd IPO (Initial Public Offering) के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट आज, बुधवार 26 मार्च को हो रहा है। ₹43.87 करोड़ के इस इशू पर निवेशकों का खास रुझान देखने को नहीं मिला था।
Rapid Fleet Management IPO 21 मार्च को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। पहले दो दिनों में इस पर ज्यादा बुकिंग नहीं हुई। हालांकि, तीसरे दिन कुछ तेजी पकड़ते हुए इस पर आखिर में कुल 1.97 सब्सक्रिप्शन आ गया था।
गैर-संस्थागत निवेशक (Non-Institutional Investors, NIIs) इस मामले में आगे रहे और 5.88 गुना बुकिंग की। वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Investor Buyers, QIBs) की कैटिगिरी भी पूरी तरह बुक हो गई। वहीं, खुदरा निवेशकों ने अपना हिस्सा 81% बुक किया।
जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें मेसेज और ईमेल पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। इसके अलावा शेयर्स के अलॉटमेंट का फाइनल स्टेटस ऑनलाइन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और रजिस्ट्रार Bigshare Services की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
NSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
Rapid Fleet Management को सिलेक्ट करें।
अपना PAN वेरिफाई करें।
अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
सबमिट पर क्लिक करें।
Bigshare Services के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
सर्वर लिंक ऑप्शन्स में से एक को सिलेक्ट करें।
कंपनी के नामों की लिस्ट में से Rapid Fleet Management को सिलेक्ट करें।
वेरिफिकेशन के लिए ऐप्लिकेशन नंबर, बेनिफिशरी आईडी या PAN एंटर करें।
कैप्चा वेरिफाई करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
Rapid Fleet Management IPO के लिए प्राइस बैंड ₹183-₹192 का तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 600 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.1 लाख है।
इस इशू का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए, खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व किया गया है।
इस बुक बिल्डिंग इशू में 22.85 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, इसके प्रमोटर्स को नहीं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख