return to news
  1. SBI Q3 Results: SBI की कमाई का रिपोर्ट कार्ड आया, नेट प्रॉफिट 84% उछला, देखें डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

SBI Q3 Results: SBI की कमाई का रिपोर्ट कार्ड आया, नेट प्रॉफिट 84% उछला, देखें डीटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड February 06, 2025, 14:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3FY25 SBI Results: तीसरी तिमाही में 84.32% बढ़ा स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट, ₹9,163.96 करोड़ से ₹16,891.44 करोड़ पर पहुंचा।

शेयर सूची

नतीजे आने के पहले NSE पर खिसक रहे थे SBI के शेयर।

नतीजे आने के पहले NSE पर खिसक रहे थे SBI के शेयर।

सरकारी बैंक State Bank of India ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया है कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 84.32% बढ़कर पिछले साल की इसी तिमाही के ₹9,163.96 करोड़ से ₹16,891.44 करोड़ पर पहुंच गया।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

SBI ने अपनी नेट इंटरेस्ट इनकम में 4% का इजाफा भी रिपोर्ट किया। यह इस तिमाही में ₹41,446 करोड़ रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹39,815 करोड़ था। बैंक का ग्रोस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (Gross NPA) अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 2.07% रहा जबकि इसी साल दूसरी तिमाही में यह 2.13% रहा।

शेयर्स पर असर

State Bank of India की आमदनी के नतीजे आने के पहले शेयर्स 0.73% गिरकर ₹760.45 पर ट्रेड कर रहे थे जबकि नतीजे आने के बाद ये 0.95% गिरकर ₹758.80 पर पहुंच गए। दिनभर के कारोबार में बैंक के शेयर 1.91% तक गिरकर ₹751.35 पर पहुंच गए।

बैंक के प्रोविजन ₹911 करोड़ रहे जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये ₹688 करोड़ था और इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में ₹4,506 करोड़ था।

नतीजे आने के पहले अंदाजा लगाया जा रहा था कि तीसरी तिमाही का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट डबल डिजिट के साथ 58-65% तक बढ़ा हुआ हो सकता है। इसके अलावा नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4%-6% तक होने का आकलन था। बैंक के लोन और डिपॉजिट में बढ़त होने और ऐसेट की क्वॉलिटी के बेहतर होने के चलते ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी।

बैंक का इतिहास

State Bank of India (SBI) भारत की सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 68 साल पहले 1955 में हुई थी। इसके पास करीब एक चौथाई मार्केट शेयर है और 48 करोड़ ग्राहक इससे जुड़े रहेंगे। इसकी देश में 22 हजार से ज्यादा शाखाएं, 65 हजार से ज्यादा एटीएम हैं।

SBI के YONO ऐप पर 6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रजिस्टर्ड हैं और हर रोज करीब 23 हजार डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलते हैं। औसतन रोजाना 1.07 लाख कार्डलेस, कैश विद्ड्रॉअल होते हैं।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरणFY23FY22वार्षिक वृद्धि
समेकित राजस्व (₹ करोड़ में)3,50,8442,89,97220.9%
लाभ (₹ करोड़ में)56,60936,395-
कुल आय (₹ करोड़ में)4,73,3784,06,973-
नेट इंटरेस्ट आय (₹ करोड़ में)1,44,841-19.99%
नेट इंटरेस्ट मार्जिन3.37%3.12%25 bps
लाभ पूर्व कर (₹ करोड़ में)75,44936,394-
कुल पूंजी व्यय (₹ करोड़ में)3,79,744--
प्रति शेयर आय (₹ में)62.35  39.64  - 
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख