मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड August 08, 2025, 07:57 IST
सारांश
Star Imaging & Path Lab IPO और Medistep Healthcare IPO, अगर आपने इनमें पैसा लगाने का मन बनाया है, तो उससे पहले कुछ बातें जान लेना बेहद जरूरी है। चलिए एक नजर डालते हैं, इन दोनों कंपनियों के आईपीओ साइज, प्राइज बैंड से लेकर हर एक जरूरी बात पर-
दो एसएमई आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं।
आज आईपीओ मार्केट में कोई नया मेनबोर्ड आईपीओ नहीं आ रहा है, लेकिन तीन एसएमई (Small Medium Enterprises) आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, जिसमें से दो आईपीओ हेल्थ सेक्टर के हैं। पहला Star Imaging & Path Lab IPO और दूसरा Medistep Healthcare IPO, अगर आपने इनमें पैसा लगाने का मन बनाया है, तो उससे पहले कुछ बातें जान लेना बेहद जरूरी है। चलिए एक नजर डालते हैं, इन दोनों कंपनियों के आईपीओ साइज, प्राइज बैंड से लेकर हर एक जरूरी बात पर-
Star Imaging & Path Lab Ltd. 69.47 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग आईपीओ लेकर आया है। इस इश्यू में 39.20 लाख फ्रेश शेयर हैं, जिसकी वैल्यू कुल 55.66 करोड़ रुपये है, वहीं 9.72 ऑफर फॉर सेल भी हैं, जिनकी कुल वैल्यू 13.80 करोड़ रुपये है। Star Imaging IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो आज से खुल रहा है और 12 अगस्त को बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। 13 अगस्त को एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की उम्मीद है, जबकि यह आईपीओ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) एसएमई पर लिस्ट होगा। लिस्टिंग की संभावित डेट 18 अगस्त तय की गई है।
स्टार इमेजिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट राशि 2,70,000 रुपये (2,000 शेयर) है। HNI के लिए मिनिमम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 3 लॉट (3,000 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 4,26,000 रुपये है। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, स्टार इमेजिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। स्टार इमेजिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड है।
2004 में स्थापित, स्टार इमेजिंग एंड पैथ लैब लिमिटेड एक हेल्थकेयर कंपनी है, जो अलग-अलग तरह के मेडिकल टेस्ट में डाइग्नॉस्टिक सर्विसेज देती है। यह कंपनी एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआई और लैब टेस्ट, जिनमें ब्लड टेस्ट, यूरीन टेस्ट और अन्य स्पेशलिस्ट डाइग्नॉस्टिक शामिल हैं, जैसी इमेजिंग सर्विसेज में विशेषज्ञता रखती है। एडवांस टेक्नॉलजी और अनुभवी मेडिकल पेशेवरों के साथ, कंपनी का लक्ष्य रोगियों को सटीक और समय पर रिपोर्ट देना है। कंपनी की कई क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है, जो व्यक्तियों और हेल्थकेयर संस्थानों दोनों को सर्विसेज देती है।
Medistep Healthcare IPO 16.10 करोड़ रुपये का फिक्स्ड प्राइस इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 37.44 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। Medistep Healthcare IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो आज से यानी कि 8 अगस्त से खुल रहा है और 12 अगस्त को बोली लगाने का आखिरी मौका होगा। 13 अगस्त को एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसकी संभावित लिस्टिंग डेट 18 अगस्त तय की गई है। यह आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) एसएमई पर लिस्ट होगा।
मेडिस्टेप हेल्थकेयर आईपीओ की कीमत 43 रुपये प्रति शेयर है। आवेदन के लिए लॉट साइज 3,000 है। एक व्यक्तिगत निवेशक (रिटेल) द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट राशि 2,58,000 रुपये (6,000 शेयर) है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 3 लॉट (9,000 शेयर) है, जिसकी कुल कीमत 3,87,000 रुपये है। फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड, मेडिस्टेप हेल्थकेयर आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। मेडिस्टेप हेल्थकेयर आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निर्माण शेयर ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड है।
जून 2023 में स्थापित, मेडिस्टेप हेल्थकेयर लिमिटेड एक फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो सैनिटरी पैड, एनर्जी पाउडर और अलग-अलग फार्मास्युटिकल, न्यूट्रास्युटिकल, इंटिमेट और सर्जिकल प्रोडक्ट्स बनाती है। वे क्वॉलिटी के प्रति प्रतिबद्ध हैं और एक सार्वजनिक, गैर-सरकारी कंपनी के रूप में अपनी प्रोडक्ट्स सीरीज का विस्तार करना चाहते हैं।
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।