return to news
  1. Standard Glass Lining: 22.86% प्रीमियम के साथ NSE पर उतरी कंपनी, ₹172 पर लिस्ट हुए शेयर

मार्केट न्यूज़

Standard Glass Lining: 22.86% प्रीमियम के साथ NSE पर उतरी कंपनी, ₹172 पर लिस्ट हुए शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 13, 2025, 11:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Standard Glass Lining Technology: ₹410.05 करोड़ के इशू में से ₹210 करोड़ की कीमत के 1.50 करोड़ नए शेयर्स सेल पर हैं जबकि ₹200.05 करोड़ की कीमत के 1.42 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।

शेयर सूची

कंपनी का प्लान इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी और अपनी सब्सिडियरी की ग्रोथ में लगाने का है।

कंपनी का प्लान इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी और अपनी सब्सिडियरी की ग्रोथ में लगाने का है।

Standard Glass Lining Technology ने सोमवार, 13 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई शुरुआत की। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 22.86% प्रीमियम के साथ ₹172 के भाव पर लिस्ट हुए। करीब एक घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:59 बजे ये 26.26% की बढ़त के साथ ₹176.76 के दाम पर पहुंच गए थे।

वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी 25.7% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई और शेयर्स का लिस्टिंग प्राइस ₹176 प्रति शेयर रहा। इसका आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च होने के बाद पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

निवेशकों का रिस्पॉन्स

Standard Glass Lining Technology के आईपीओ में कुल 183.18 गुना बोली लगी थी। ऑफर किए गए 2,08,29,567 शेयर्स के बदले 3,81,56,56,808 शेयर्स पर बोली लगी थी। इसमें सबसे आगे रहे योग्य संस्थागत खरीददार (Qualified Institutional Buyers, QIBs) जिन्होंने 331.60 गुना बुकिंग की। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 268.50 गुना बोली लगाई जबकि खुदरा निवेशकों के कोटा पर 64.99 गुना बोली लगी।

IPO डीटेल्स

₹410.05 करोड़ के इस इशू के लिए कंपनी ने ₹133 से ₹140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 107 शेयर्स की तय की गई है जिनकी कुल कीमत ₹14,980 है। इस इशू में नए शेयर्स और ऑफर-फॉर-सेल, दोनों हैं।

कुल इशू में से ₹210 करोड़ की कीमत के 1.50 करोड़ नए शेयर्स सेल पर हैं जबकि ₹200.05 करोड़ की कीमत के 1.42 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। यानी इनसे आने वाला कैपिटल कंपनी के प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को नहीं।

क्या है लक्ष्य?

Standard Glass Lining Technology इस आईपीओ के जरिए कैपिटल तो जुटाना चाहती है, साथ ही स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से बाजार में उसकी उपस्थिति दर्ज होगी। कंपनी के प्रमोटर्स को भी अपने हिस्से के शेयर्स की कीमत हासिल करने का मौका मिलेगा।

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल को बकाये चुकाने, सब्सिडियरी में निवेश, बिजनेस के विस्तार, कैपिटल खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है।

इसमें से ₹160 करोड़ वह अपने और अपनी सब्सिडियरी S2 Engineering Industry Private Limited के बकाये चुकाने और सब्सिडियरी की मशीनरी और उपकरण खरीदने में निवेश करेगी। वहीं, ₹20 करोड़ अधिग्रहण और निवेश के जरिए कंपनी की ग्रोथ पर लगाए जाएंगे और ₹10 करोड़ अपने कैपिटल खर्चों को पूरा करने में लगेंगे। बचा हुआ कैपिटल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Standard Glass Lining Technology फार्मासूटिल, केमिकल, पेंट, बायोटेक्नॉलजी, और फूड-बेवरेज इंडस्ट्री को डिजाइन, इंजिनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली, इंस्टॉलेशन जैसे सलूशन देती है। सितंबर 2024 तक इसके 347 क्लाइंट्स थे और अपने टॉप 20 ग्राहकों में से 13 के साथ यह 3 साल से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है। इसके भारत में 4 सेल्स ऑफिस हैं और तेलंगाना में 8 मैन्युफैक्चरिंग फसिलटीज हैं। यहां रियेक्टर, स्टोरेज टैंक बनाए जाते हैं।

कैसी है माली हालत?

विवरणFY22FY23FY24H1FY25
राजस्व (₹ करोड़)240.19497.59543.67307.20
शुद्ध लाभ (₹ करोड़)25.1553.42 60.01  36.27 

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख