मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 17, 2025, 12:03 IST
सारांश
Stallion India Fluorochemicals IPO में QIBs के लिए कुल इशू का 50% हिस्सा बुक किया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% कोटा रिजर्व है।
रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस जैसे प्रॉडक्ट बनाती है कंपनी
Stallion India Fluorochemicals IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन का आज दूसरा दिन है। गुरुवार, 16 जनवरी को खुला यह इशू पहले दिन ही पूरा बुक हो गया था। इसके बाद शुक्रवार, 17 जनवरी को सुबह 11:12 बजे तक 12.63 गुना बोली लग चुकी है। ₹199 करोड़ के इशू के लिए बोली सोमवार, 20 जनवरी तक चलेगी।
शुक्रवार सुबह तक ऑफर किए गए 1,55,12,978 शेयर्स के बदले 19,58,51,700 शेयर्स पर बोली लग चुकी है। इसमें सबसे आगे रहे हैं गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने अपने कोटा पर 20.59 गुना बुकिंग की। यहां ऑफर किए गए 33,24,210 शेयर्स के बदले 6,84,58,500 शेयर्स पर बोली लग गई थी।
इसके बाद खुदरा निवेशकों ने ऑफर किए गए 77,56,489 शेयर्स के बदले 12,71,90,415 शेयर्स पर बोली लगाई और अपने कोटा पर 16.40 गुना बुकिंग की। वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 44,32,279 शेयर्स में से 2,02,785 पर बोली लगाई और कुल 0.05 गुना बुकिंग की।
रेफ्रिजरेंट और इंडस्ट्रियल गैस जैसे प्रॉडक्ट बनाने वाली Stallion India Fluorochemicals के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹85-90 प्रति शेयर तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूतनम सीमा 165 शेयर्स का एक लॉट रखी गई है। इसकी कुल कीमत होगी ₹14,025।
कंपनी ने QIBs के लिए कुल इशू का 50% हिस्सा बुक किया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% कोटा रिजर्व है। इसमें करीब ₹160 करोड़ के नए शेयर और ₹38.72 करोड़ के शेयर ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं मिलेगा बल्कि प्रमोटर्स के पास जाएगा।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इस पर ₹95 करोड़ खर्च किया जाएगा। इसके अलावा ₹50 करोड़ का इस्तेमाल महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में उत्पादन इकाई के लिए होगा। बची हुई राशि को सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतें पूरी करने में लगेगी।
इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर्स अपने हिस्से के शेयर्स के बदले कैपिटल हासिल कर सकेंगे। वहीं, कंपनी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के जरिए बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज करने का मौका मिलेगा।
Stallion India Fluorochemicals IPO सोमवार, 20 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा। इसके बाद 21 जनवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होगा और अगले दिन 22 जनवरी को डीमैट अकाउंट में शेयर्स क्रेडिट हो जाएंगे और रीफंड भी जारी हो जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक की लिस्टिंग 23 जनवरी को हो सकती है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख