return to news
  1. Smartworks Coworking IPO: ऑफिस स्पेस तैयार करने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड, लॉट साइज, बिजनेस समेत सबकुछ

मार्केट न्यूज़

Smartworks Coworking IPO: ऑफिस स्पेस तैयार करने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड, लॉट साइज, बिजनेस समेत सबकुछ

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 10, 2025, 09:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Smartworks Coworking IPO: आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग नए सेंटर्स की स्थापना, सिक्योरिटी डिपॉजिट और कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाना है। OFS से हाने वाली आय प्रमोटर्स को जाएगी।

Smartworks Coworking IPO

Smartworks Coworking IPO: इसके लिए 387-407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है।

Smartworks Coworking Spaces IPO: स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस का आईपीओ आज 10 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी इश्यू के जरिए 582.56 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसके लिए 387-407 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा गया है। निवेशकों के पास इसमें 14 जुलाई तक निवेश का मौका रहेगा।

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेस के आईपीओ के तहत 445 करोड़ रुपये के 1.09 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, 137.56 करोड़ रुपये के 33.79 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

एंकर निवेशकों से जुटाए गए 173.64 करोड़ रुपये

कंपनी ने एंकर निवेशकों से 173.64 करोड़ रुपये पहले ही जुटा लिए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों को ₹407 प्रति शेयर की दर से 42,66,378 शेयर आवंटित किए। इसके निवेशकों में टाटा म्यूचुअल फंड, ट्रस्ट म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी परिबास, एक्सिस न्यू ऑपर्च्युनिटीज एआईएफ - सीरीज II, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, सोसाइटी जेनरल और ब्यूयंट ऑपर्च्युनिटीज स्ट्रैटेजी II शामिल हैं।

Smartworks Coworking IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 15 जुलाई को किया जाएगा। वहीं, BSE, NSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 17 जुलाई तय की गई है। नेट ऑफर का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है।

Smartworks Coworking IPO का लॉट साइज

आईपीओ के लिए लॉट साइज 36 शेयरों का है। अपर बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 14,652 रुपये का निवेश करना होगा। नीतिश सारदा, हर्ष बिनानी, सौम्या बिनानी, एनएस निकेतन एलएलपी, एसएनएस इंफ्रारियलिटी एलएलपी और आर्यदीप रियलस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

Smartworks Coworking कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय का उपयोग नए सेंटर्स की स्थापना, सिक्योरिटी डिपॉजिट और कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाना है। OFS से हाने वाली आय प्रमोटर्स को जाएगी।

Smartworks Coworking का बिजनेस

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेज लिमिटेड, जो साल 2015 में शुरू हुई थी, एक ऐसी कंपनी है जो कंपनियों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से ऑफिस स्पेस (वर्कस्पेस) तैयार करती है। यह पूरी तरह से सुसज्जित, टेक्नोलॉजी से लैस और खूबसूरत ऑफिस माहौल उपलब्ध कराती है जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मिलती हैं। इसका उद्देश्य कंपनियों और उनके कर्मचारियों की जरूरतों को पूरा करना है।

यह कंपनी मध्यम से लेकर बड़ी कंपनियों, भारतीय कॉर्पोरेट्स, मल्टीनेशनल कंपनियों (MNCs) और स्टार्टअप्स को अपनी सेवाएं देती है। इसके ऑफिस कैंपस में आधुनिक डिजाइन, टेक्नोलॉजी और जरूरी सुविधाएं जैसे कैफेटेरिया, जिम, बच्चों के लिए क्रेच और मेडिकल सेंटर होते हैं। 31 मार्च 2025 तक कंपनी के पास 738 क्लाइंट्स और 1,52,619 सीट्स थीं। फिलहाल इसके पास 728 क्लाइंट्स और 1,69,541 सीट्स हैं, जिनमें से 12,044 सीट्स अभी खाली हैं।

Smartworks Coworking का फाइनेंशियल (करोड़ रुपये में)

पीरियड31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स4,650.854,147.084,473.50
रेवेन्यू1,409.671,113.11744.07
PAT-63.18-49.96-101.05
EBITDA857.26659.67424.00
नेटवर्थ107.5150.0131.47
रिजर्व एंड सरप्लस4.6929.01-46.23
कुल उधार397.77427.35515.39
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.