return to news
  1. Scoda Tubes IPO पर आज से बुकिंग होगी शुरू, प्राइस बैंड, लॉट साइज... हर जरूरी डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Scoda Tubes IPO पर आज से बुकिंग होगी शुरू, प्राइस बैंड, लॉट साइज... हर जरूरी डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 08:10 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Scoda Tubes IPO: स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ आज, बुधवार 28 मई से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। इस पर बोली शुक्रवार 30 मई तक चलेगी। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Monarch Networth Capital Ltd हैं जबकि MUFG Intime india ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

तेल-गैस, पावर से लेकर ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर तक में सर्विसेज देती है Scoda Tubes. (तस्वीर: Scoda Tubes)

तेल-गैस, पावर से लेकर ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर तक में सर्विसेज देती है Scoda Tubes. (तस्वीर: Scoda Tubes)

Scoda Tubes IPO: स्टेनलेस स्टील के ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी Scoda Tubes का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) आज, बुधवार 28 मई से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। ₹220 करोड़ के इस इशू पर बोली शुक्रवार 30 मई तक चलेगी। इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है।
यहां हम आपको बता रहे हैं Scoda Tubes IPO में निवेश के पहले जरूरी हर जानकारी-

अहम तारीखें

इस हफ्ते बोली लगने के बाद अगले सोमवार, 2 जून को Scoda Tubes IPO के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट हो जाएगा। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें इसके बारे में मेसेज और ईमेल पर जानकारी दे दी जाएगी।

इसके अगले दिन, मंगलवार 3 जून को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर और रीफंड जारी कर दिया जाएगा। इस मेनबोर्ड आईपीओ के पूरा होने के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले बुधवार 4 जून को हो सकती है।

क्या करती है कंपनी?

साल 2008 में बनी Scoda Tubes भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप निर्माताओं में से एक है। कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर अच्छी पकड़ है। इसके उत्पाद तेल-गैस, केमिकल, पावर, ऑटोमोटिव, रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं।

इसकी एक उत्पादन इकाई अहमदाबाद-मेहसाणा हाइवे पर है जिसकी 31 दिसंबर 2024 तक सालाना क्षमता अलग-अलग उत्पादों के लिए 20 हजार मेट्रिक टन से लेकर 1020 मेट्रिक टन तक थी।

Scoda Tubes का वित्तीय रिपोर्ट कार्ड

वित्तीय संकेतकFY22FY249MFY25
राजस्व₹194.03 करोड़₹399.86 करोड़₹361.17 करोड़
EBITDA₹9.99 करोड़₹58.79 करोड़₹60.63 करोड़
EBITDA मार्जिन5.15%14.70%16.79%

IPO डीटेल्स

Scoda Tubes IPO में 1.57 करोड़ शेयर्स की सिर्फ फ्रेश सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹130-₹140 प्रति शेयर का तय किया है।

वहीं, इस पर निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 100 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14000 होगी। वहीं, HNIs के लिए यह दो लॉट यानी ₹130 to ₹28000 होगी।

योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए इसमें निवेश के लिए इशू का 50% हिस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व है। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs, HNIs) के लिए यह 15% रिजर्व है। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Monarch Networth Capital Ltd हैं जबकि MUFG Intime india ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Scoda Tubes का इरादा इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल कैपिटल खर्चों और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में करने का है। ₹220 करोड़ में से ₹76.99 करोड़ का इस्तेमाल सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब्स और पाइप्स की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए, ₹110 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और बची हुई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।