मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 27, 2024, 16:04 IST
सारांश
Adani Group के शेयर्स बुधवार को बाजार में तेजी पकड़ते दिखे। Adani Energy के शेयर्स में 7.71% उछाल रहा। कंपनी को अमेरिका में लग रहे आरोपों के बाद राहत मिली है।
मुश्किलों के बीच कंपनी को राहत
अडानी ग्रुप की बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयर में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। BSE पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 7.71 %, अडानी पावर का 5.96 %, अडानी टोटल गैस का 4.70 %, अडानी ग्रीन एनर्जी का 4.34 % और अडानी एंटरप्राइजेज का 4.15 % चढ़ा।
एनडीटीवी के शेयर में 3.61 %, अडानी विल्मर में 2.78 %, अंबुजा सीमेंट्स में 1.92 %, अडानी पोर्ट्स में 1.67 %, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.71 % और एसीसी में 1.37 % की तेजी आई।
इसके पहले अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स में मंगलवार को गिरावट आई थी। अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर सबसे अधिक 7 % लुढ़क गया था।
इस बीच, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को बताया है कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के Foreign Corrupt Practices Act (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वे खबरें ‘गलत’ हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर FCPA उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है।
कंपनी ने बताया था कि इन निदेशकों पर आपराधिक अभियोग में तीन आरोप लगाए गए हैं। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, वायर धोखाधड़ी का षड्यंत्र रचना, और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप है।
वहीं, अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी मदद लेगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख