return to news
  1. इस हफ्ते मार्केट में आएगी भारी बिकवाली या बुल भरेगा रफ्तार? ट्रेड लेने से पहले यहां समझ लीजिए कैसी होगी बाजार की चाल?

मार्केट न्यूज़

इस हफ्ते मार्केट में आएगी भारी बिकवाली या बुल भरेगा रफ्तार? ट्रेड लेने से पहले यहां समझ लीजिए कैसी होगी बाजार की चाल?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 29, 2025, 07:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार की दिशा कई अहम घरेलू और वैश्विक संकेतों से तय होगी। आरबीआई की ब्याज दर नीति, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां बाजार को प्रभावित करेंगी।

stock-market-sensex-nifty-stocks

Stock Market में दिख सकती है हलचल

Stock Market Outlook: यह सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए कई मायनों में अहम साबित हो सकता है। छुट्टियों से प्रभावित इस हफ्ते में बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक संकेतकों से तय होगी। निवेशकों की निगाहें खासतौर पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समीक्षा, औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (IIP), एचएसबीसी पीएमआई मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते से जुड़ी खबरों पर टिकी रहेंगी। बाजार दशहरा और महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को बंद रहेगा। इस दौरान ट्रेडिंग सेशन छोटे होने के कारण भी अस्थिरता बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, "बाजार एक ऐसे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है, जहां कई अहम आंकड़े जारी होने वाले हैं। घरेलू मोर्चे पर औद्योगिक उत्पादन और आरबीआई के नीतिगत निर्णय सबसे महत्वपूर्ण रहेंगे। इसके अलावा सितंबर माह के वायदा-विकल्प अनुबंधों की समाप्ति भी बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकती है।"

मिश्रा ने कहा कि वैश्विक लेवल पर भी अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर किसी बड़ी घोषणा से बाजार प्रभावित हो सकता है। वाणिज्य मंत्रालय ने हाल ही में बताया था कि दोनों देशों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय समझौते को शीघ्र अंतिम रूप देने पर सहमति जताई है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि इस समय सभी की निगाहें अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों पर टिकी हैं। 1 अक्टूबर को आने वाली आरबीआई की नीति घोषणा बाजार के लिए बेहद अहम रहेगी।

बाजार की दिशा तय करने में भूमिका

उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन की शुरुआत में बिक्री के रुझान और उपभोक्ता मांग भी बाजार की दिशा तय करने में भूमिका निभाएंगे। औद्योगिक उत्पादन (IIP) के ताजा आंकड़े निवेशकों को अर्थव्यवस्था की सेहत का संकेत देंगे। विश्लेषकों का मानना है कि शॉर्ट टर्म में अस्थिरता बनी रह सकती है, क्योंकि विदेशी निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड व डॉलर इंडेक्स मजबूत बने हुए हैं।

हालांकि, त्योहारी मांग और घरेलू उपभोग से लंबी अवधि में बाजार को सहारा मिलने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, अगले सप्ताह बाजार की चाल कई घटनाओं और आंकड़ों से तय होगी। निवेशकों को सावधानी बरतते हुए अपने पोर्टफोलियो में विविधता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख