return to news
  1. FPIs की रणनीति, मानसून, ग्लोबल ट्रेंड्स और GDP दर के आंकड़े... शेयर मार्केट पर पड़ेगा इन फैक्टर्स का असर

मार्केट न्यूज़

FPIs की रणनीति, मानसून, ग्लोबल ट्रेंड्स और GDP दर के आंकड़े... शेयर मार्केट पर पड़ेगा इन फैक्टर्स का असर

Upstox

4 min read | अपडेटेड May 25, 2025, 12:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

स्थानीय शेयर मार्केट की दिशा इस सप्ताह कई वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणाओं, ग्लोबल ट्रेंड्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधियों से तय होगी।

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट पर पड़ेगा इन फैक्टर्स का असर

26 मई से शुरू होने वाले सप्ताह में शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी? कुछ अहम फैक्टर्स हैं, जिनका असर शेयर मार्केट पर पड़ता नजर आ सकता है। स्थानीय शेयर मार्केट की दिशा इस सप्ताह कई वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणाओं, ग्लोबल ट्रेंड्स और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच बीते सप्ताह स्थानीय शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘ग्लोबल और घरेलू घटनाक्रमों की वजह से बीते सप्ताह स्थानीय शेयर मार्केट का प्रदर्शन सुस्त रहा है। ग्लोबल मोर्चे पर अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और अमेरिका के बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर चिंताओं के बीच FPIs की निकासी बढ़ी। इससे भारत सहित अन्य उभरते मार्केट पर दबाव पड़ा।’ इस सप्ताह 28 मई को भारत के अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण उत्पादन के आंकड़े आने हैं। इसके अलावा सप्ताह के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के आंकड़े भी आने हैं। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था की सुधार की स्थिति के बारे में जानकारी मिलेगी।

मानसून पर भी रहेगी नजर

मिश्रा ने कहा कि इसके अलावा मानसून की प्रगति पर जानकारी भी मार्केट के लिए महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्लोबल मोर्चे पर अमेरिकी बॉन्ड बाजार के घटनाक्रम, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक के ब्योरे और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से भी मार्केट की धारणा प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि मई के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान और कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों के अंतिम दौर का भी बाजार पर प्रभाव पड़ेगा। सप्ताह के दौरान बजाज ऑटो, अरविंदो फार्मा और आईआरसीटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं।

कैसा रहा शेयर मार्केट का पिछला सप्ताह?

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.51 अंक या 0.74% नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 166.65 अंक या 0.66% के नुकसान में रहा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख-शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘आगे बाजार का रुख मजबूत रहने की उम्मीद है। वृहद आर्थिक आंकड़े और कंपनियों तिमाही नतीजे बाजार को समर्थन प्रदान करेंगे। निवेशकों की निगाह इस सप्ताह जारी होने वाले इन आंकड़ों पर रहेगी। सप्ताह के दौरान भारत और अमेरिका के जीडीपी वृद्धि के आंकड़े भी आने हैं।’

RBI के सरकार को डिविडेंड देने का असर भी दिखेगा मार्केट पर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है, जो 2023-24 की तुलना में 27.4% अधिक है। इससे सरकारी खजाने को अमेरिकी टैरिफ और पाकिस्तान के साथ संघर्ष के कारण डिफेंस खर्च में हुई वृद्धि से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह बाजार के भागीदार सबसे पहले रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड डिविडेंड ट्रांसफर और राजकोषीय नीति के लिए इसके निहितार्थ पर प्रतिक्रिया देंगे।

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव ने क्या कहा

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक गौरव गर्ग ने कहा, ‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था, विदेशी निवेश प्रवाह और व्यापार वार्ताओं को लेकर जारी अनिश्चितता को देखते हुए भारतीय बाजार में निकट भविष्य में एकीकरण का दौर देखने को मिल सकता है।’ एक विशेषज्ञ ने कहा कि बढ़ते कर्ज के कारण अमेरिकी राजकोषीय स्वास्थ्य को लेकर चिंताओं के बीच पिछले पूरे सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘निवेशकों का ध्यान अब अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और मजबूत घरेलू वृहद आर्थिक संकेतकों पर है। हालांकि, बढ़ते अमेरिकी कर्ज को लेकर चिंताओं के बीच बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण एफआईआई की हालिया निकासी से बाजार की धारणा पर असर पड़ सकता है।’

भाषा इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।