return to news
  1. Shanti Gold International के शेयरों में क्यों दिख रही है तेजी? FY25 Q1 प्रॉफिट 174% भागा

मार्केट न्यूज़

Shanti Gold International के शेयरों में क्यों दिख रही है तेजी? FY25 Q1 प्रॉफिट 174% भागा

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 21, 2025, 10:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Shanti Gold International Share Price: शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के पहले क्वार्टर के नतीजे जारी किए हैं, जिसके बाद इसके शेयरों में काफी तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर सूची

SHANTIGOLD
--
SHANTIGOLD
--
शांति गोल्ड इंटरनेशनल

शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में क्यों दिख रही है तेजी?

Shanti Gold International Share Price: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में आज हलचल देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट खुलने पर शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी देखने को मिली। कंपनी ने FY26 के पहले क्वार्टर का रिजल्ट जारी किया और इसके बाद से शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 22% बढ़कर 292.77 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी पीरियड में यह 239.83 करोड़ रुपये था। जून 2025 को खत्म हुए क्वार्टर में इसका नेट प्रॉफिट 174% बढ़कर 24.64 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले फाइनेंशियल ईयर के इसी पीरियड में यह 8.99 करोड़ रुपये था।

सुबह 9:20 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 9% बढ़कर 269.42 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे थे। इसका मार्केट कैप 1,943.71 करोड़ रुपये है। आभूषण निर्माता का EBITDA जून FY24 तिमाही के 15 करोड़ रुपये से 153.93% बढ़कर समीक्षाधीन तिमाही में 38 करोड़ रुपये हो गया। ईबीआईटीडीए मार्जिन 6.31% की तुलना में 13.13% रहा। शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 227.55 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए थे, जो 199 रुपये के आईपीओ इश्यू प्राइस से 14.35% अधिक है।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक तीन दिवसीय बिडिंग के दौरान आईपीओ को 81.17 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें 1,02,81,98,775 शेयरों के लिए बिडिंग प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्तावित शेयरों की संख्या 1,26,67,200 थी। गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 151.48 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 30.37 गुना अभिदान हासिल हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 117.33 गुना अभिदान मिला। 189-199 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड वाले 360 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1.81 करोड़ नए शेयर शामिल थे, जिनमें बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख