मार्केट न्यूज़
.png)
3 min read | अपडेटेड October 26, 2025, 14:35 IST
सारांश
छुट्टियों वाले छोटे कारोबारी हफ्ते में बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 1.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस ने सबसे ज्यादा कमाई की, जबकि एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचयूएल को नुकसान उठाना पड़ा।

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में रौनक रही और सेंसेक्स 85,290.06 के नए शिखर पर पहुंच गया।
छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सेशन वाले पिछले हफ्ते में भी भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना रहा, जिसका सीधा फायदा सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों को मिला। इन 10 में से सात दिग्गजों की तिजोरी में सामूहिक रूप से 1,55,710.74 करोड़ रुपये जुड़ गए। इस शानदार तेजी की अगुवाई देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने की।
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 259.69 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह हफ्ता बाजार के लिए इसलिए भी खास रहा क्योंकि बृहस्पतिवार को सेंसेक्स ने 85,290.06 अंक के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छूकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। बाजार की इसी तेजी का असर देश की सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप पर भी साफ दिखाई दिया।
इस हफ्ते कमाई के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस सबसे आगे रहीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 46,687.03 करोड़ रुपये का जबरदस्त इजाफा हुआ। इस उछाल के साथ कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 19,64,170.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के तौर पर पहले स्थान पर मजबूती से कायम है।
वहीं, आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस ने भी निवेशकों को मालामाल किया। टीसीएस का मार्केट कैप 36,126.6 करोड़ रुपये बढ़कर 11,08,021.21 करोड़ रुपये हो गया। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर ही निवेशकों की झोली में 82,000 करोड़ रुपये से ज्यादा डाल दिए।
फायदा कमाने वाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस और टीसीएस के अलावा पांच और बड़े नाम शामिल रहे। आईटी सेक्टर की ही एक और बड़ी कंपनी इन्फोसिस की बाजार हैसियत 34,938.51 करोड़ रुपये बढ़कर 6,33,712.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर भी निवेशकों ने भरोसा दिखाया और इसका मार्केट कैप 13,892.07 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,817.05 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत में 11,947.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ, जिससे इसका मार्केट कैप 6,77,846.36 करोड़ रुपये हो गया। टेलीकॉम सेक्टर की भारती एयरटेल का मार्केट कैप भी 9,779.11 करोड़ रुपये बढ़ा और इसका कुल मार्केट कैप 11,57,014.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भी सप्ताह के दौरान 2,340.25 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका कुल मार्केट कैप 5,62,513.67 करोड़ रुपये हो गया।
जहां एक ओर बाजार में तेजी थी और सात कंपनियां मुनाफा कमा रही थीं, वहीं तीन बड़ी कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ा। इस रुख के उलट, आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 43,744.59 करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के बाद इसका मार्केट कैप घटकर 9,82,746.76 करोड़ रुपये रह गया।
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) की बाजार हैसियत भी 20,523.68 करोड़ रुपये घट गई और यह 5,91,486.10 करोड़ रुपये पर आ गई। देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में भी 11,983.68 करोड़ रुपये की गिरावट आई, और इसका मार्केट कैप 15,28,227.10 करोड़ रुपये रह गया।
इस उतार-चढ़ाव के बाद, टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर मजबूती से कायम है। इसके बाद दूसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक, तीसरे पर भारती एयरटेल और चौथे पर टीसीएस का स्थान रहा। लिस्ट में आगे क्रमशः आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एलआईसी शामिल रहे।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।