return to news
  1. Stock Market ने लगातार चौथे दिन भरी उड़ान, इन 4 वजहों से लौटी हरियाली

मार्केट न्यूज़

Stock Market ने लगातार चौथे दिन भरी उड़ान, इन 4 वजहों से लौटी हरियाली

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 20, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: अमेरिकी शेयर बाजार में फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे बाजार में मजबूती देखने को मिली। डॉव जोन्स 383.32 अंकों (0.92%) की बढ़त के साथ 41,964.63 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 60.63 अंकों (1.08%) की तेजी आई

Stock Market: फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह इस साल बाद में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

Stock Market: फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह इस साल बाद में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज 20 मार्च को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। यह लगातार चौथा दिन है, जब मार्केट में बढ़त है। Sensex-Nifty में 1 फीसदी अधिक का उछाल आया है। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और मेटल समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में जमकर खरीदारी हो रही है। यहां शेयर बाजार में आई इस शानदार रैली के 5 बड़े वजह बताए गए हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

फेडरल रिजर्व का नरम रुख

फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि वह इस साल बाद में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, भले ही टैरिफ हाइक के कारण महंगाई बढ़ने की चिंता बनी हुई हो। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि टैरिफ का महंगाई पर असर अस्थायी हो सकता है, जिससे निवेशकों की चिंता कम हुई। उन्होंने मंदी के जोखिम को भी ज्यादा गंभीर नहीं बताया, जिससे बाजार को राहत मिली।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि फेडरल रिजर्व का यह नरम रुख यह दिखाता है कि वह आर्थिक मंदी या महंगाई को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। इसका पॉजिटिव असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

घरेलू खपत और कमजोर सेक्टरों में तेजी

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू खपत से जुड़े शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंटरग्लोब एविएशन और मुथूट फाइनेंस जैसे कई शेयर हाल ही में अपने 52 वीक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं, जिससे इन सेक्टरों में मजबूत दिलचस्पी दिख रही है। पहले कमजोर रहे रक्षा और शिपिंग सेक्टर में भी सुधार देखने को मिल रहा है। वहीं, उपभोक्ताओं से जुड़े डिजिटल स्टॉक्स भी मजबूती बनाए हुए हैं।

अमेरिकी बाजारों में बढ़त

अमेरिकी शेयर बाजार में फेडरल रिजर्व की नीतियों को लेकर निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे बाजार में मजबूती देखने को मिली। डॉव जोन्स 383.32 अंकों (0.92%) की बढ़त के साथ 41,964.63 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 60.63 अंकों (1.08%) की तेजी आई और यह 5,675.29 पर पहुंच गया। टेक शेयरों से भरपूर Nasdaq 246.67 अंकों (1.41%) की बढ़त के साथ 17,750.79 पर बंद हुआ।

अमेरिकी फ्यूचर मार्केट में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिला, जहां Nasdaq और S&P 500 फ्यूचर्स 0.4% और 0.3% ऊपर रहे। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा, जहां जापान का निक्केई 225 और चीन का CSI 300 0.40% और 0.46% नीचे रहे, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.5% गिर गया।

रुपये में मजबूती

आज रुपया मजबूत हुआ। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 86.25 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसकी वजह घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी रही।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख