return to news
  1. Enviro Infra Engineers IPO: सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, जानें क्या है स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Enviro Infra Engineers IPO: सब्सक्रिप्शन का दूसरा दिन, जानें क्या है स्टेटस

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 25, 2024, 15:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Enviro Infra Engineers IPO सब्सक्रिप्शन 26 नवंबर मंगलवार तक जारी रहेगा जिसके बाद 27 नवंबर को फाइनल अलॉटमेंट होगा और उसी दिन रीफंड में जारी कर दिया जाएगा। डीमैट ट्रांसफर 28 नवंबर को और स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।

ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से आए थे ₹195Cr

ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से आए थे ₹195Cr

पानी और वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट के क्षेत्र की कंपनी Enviro Infra Engineers Ltd का IPO सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन सोमवार को 6.23 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। शुरूआती शेयर्स की सेल के दौरान 3,07,93,600 शेयर्स पर 19,18,56,469 की बोली लग गई।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

गैर- संस्थागत निवेशकों ने सबसे ज्यादा 15.35 गुना सब्सक्रिप्शन लिया। इसे बाद 4.7 गुना खुदरा निवेशकों और Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने 2.05 गुना सब्सक्रिप्शन लिया। ₹650 करोड़ के इशू में 3.87 करोड़ शेयर्स हैं और प्रमोटर्स के 52.68 लाख ऑफर फॉर सेल भी शामिल है।

कितना प्राइस बैंड?

इसका प्राइस बैंड ₹140-₹148/ शेयर रखा गया था। लॉट साइज ₹14,948 की कुल कीमत के ₹101 शेयर्स हैं। यानी इन्वेस्टर्स को न्यूनतम इतना निवेश करना होगा। IPO से आए कैपिटल से ₹100 करोड़ बकाया चुकाने के लिए ₹181 वर्किंग कैपिटल और ₹30 करोड़ कंपनी की सब्सिडियरी में लगाया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के सामान्य खर्चों को भी इससे पूरा किया जाएगा।

सब्सक्रिप्शन 26 नवंबर मंगलवार तक जारी रहेगा जिसके बाद 27 नवंबर को फाइनल अलॉटमेंट होगा और उसी दिन रीफंड में जारी कर दिया जाएगा। डीमैट ट्रांसफर 28 नवंबर को और स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।

ऐंकर इन्वेस्टर्स के आए ₹195 Cr

पब्लिक IPO से पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड के दौरान ₹195 करोड़ जुटा लिए गए थे। इनमें Quant Mutual Fund, Abakkus Diversified Alpha Fund-2, LIC Mutual Fund, Singularity Equity Fund I, Meru Investment Fund PCC Cell 1 और Motilal Oswal Mutual Fund शामिल थे।

कंपनी पानी और वेस्टवॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, सरकारी अथॉरिटीज के लिए पानी की सप्लाई से जुड़े प्रॉजेक्ट्स संभालने का काम करती है। सीवरेज स्कीम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी के ट्रीटमेंट प्लांट और कॉमन अफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स में आगे रहती है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख