return to news
  1. सिर्फ बैंकों में ही नहीं... म्यूचुअल फंड्स में भी ऐसे ही पड़े हुए हैं 3 हजार करोड़ से ज्यादा, SEBI ने जारी किए आंकड़े

मार्केट न्यूज़

सिर्फ बैंकों में ही नहीं... म्यूचुअल फंड्स में भी ऐसे ही पड़े हुए हैं 3 हजार करोड़ से ज्यादा, SEBI ने जारी किए आंकड़े

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 30, 2025, 16:20 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

2024-25 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ी, लेकिन निवेशकों का अनक्लेम्ड पैसा भी बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। SEBI और AMFI ने MITRA प्लेटफॉर्म लॉन्च कर निवेशकों को छूटा हुआ पैसा खोजने और क्लेम करने का रास्ता आसान बनाया है।

sebi-report-2025-mutual-fund-investors

म्यूचुअल फंड निवेशकों का अनक्लेम्ड पैसा 21% बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया है।

भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों का अनक्लेम्ड पैसा लगातार बढ़ रहा है। सेबी की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में यह रकम 3,452 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। पिछले साल यह 2,862 करोड़ रुपये थी, यानी इसमें करीब 21% की वृद्धि हुई है।

पैसा क्यों फंसा रहता है?

इस रकम में सबसे बड़ा हिस्सा डिविडेंड और रिडेम्पशन का है। कई बार निवेशक अपना मोबाइल नंबर, ईमेल या बैंक अकाउंट बदल देते हैं, लेकिन फंड हाउस या रजिस्ट्रार के पास इसे अपडेट नहीं कराते। नतीजा यह होता है कि डिविडेंड या रिडेम्पशन का पैसा निवेशक तक नहीं पहुँच पाता और कभी-कभी बैंक खाते बंद होने के कारण यह राशि वापस फंड में लौट जाती है।

मदद के लिए MITRA प्लेटफॉर्म

निवेशकों की सुविधा के लिए सेबी और AMFI ने MITRA (Mutual Fund Investment Tracing and Retrieval Assistant) नामक प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। निवेशक अपने पुराने या इनएक्टिव फोलियो को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खोज सकते हैं और क्लेम प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इससे अनक्लेम्ड रकम कम होने की उम्मीद है।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री FY25 में तेजी से बढ़ी। इस दौरान 247 नई स्कीमें लॉन्च हुईं, नेट इनफ्लो 8.2 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ा, और SIP खातों की संख्या 8.4 करोड़ से बढ़कर 10.1 करोड़ हो गई। मासिक नेट SIP इनफ्लो भी 80% बढ़कर 13,052 करोड़ रुपये पहुंच गया।

निवेशकों के रिटर्न पर असर

हालांकि निवेशकों की संख्या बढ़ी है, लेकिन सभी को अच्छे रिटर्न नहीं मिले। मिडकैप और स्मॉलकैप फंड में गिरावट के कारण कई स्कीमें निगेटिव रिटर्न में रहीं। FY25 में निगेटिव रिटर्न वाली स्कीमें 243 रही, जबकि 5% से ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीमें घटकर 1,156 रह गईं। सेबी ने निवेशकों को बिना लाइसेंस वाले फिनफ्लुएंसर्स से सावधान रहने की सलाह दी है। ये अक्सर झूठे वादे करके निवेशकों को भ्रमित करते हैं। छोटे निवेशकों के लिए AMFI और SEBI ने “छोटी SIP” योजना शुरू की है, जिसमें सिर्फ 250 रुपये से निवेश किया जा सकता है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख