मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 17, 2024, 12:44 IST
सारांश
HDFC Bank वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी कमाई और प्रॉफिट के नतीजे 22 जनवरी, 2025 को घोषित करेगा।
शेयर सूची
बैंक का कहना है कि चेतावनी से ऊपर वित्तीय या ऑपरेशनल असर नहीं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती ट्रेड में बैंक के स्टॉक्स 1.34% तक की गिरावट के साथ ₹1840.15/शेयर पर पहुंच गए थे। मंगलवार को सुबह 10:48 बजे ये 1% की गिरावट के साथ 1,845.50/शेयर पर ट्रेड कर रहे थे। प्राइवेट लेंडर का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹14,10,860.93 करोड़ है।
इसके पहले सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में HDFC बैंक ने बताया कि SEBI ने उसे एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र दिया है। इसमें बैंक के ऊपर SEBI के लिस्टिंग से जुड़े नियमों को नहीं मानने का आरोप है। ये नियम बैंक के मॉर्गेज बिजनेस के हेड अरविंद कपिल के इस्तीफे से जुड़े थे।
SEBI ने बैंक को भविष्य में सतर्कता बरतने की सलाह दी है ताकि ऐसी घटनाएं दोहराएं नहीं। चेतावनी में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो एनफोर्समेंट ऐक्शन लिया जा सकता है। इसके पहले पिछले हफ्ते SEBI ने मर्चेंट बैंकिंग नियमों का पालन ना करने का आरोप लगाते हुए चेतावनी जारी की थी।
वहीं, बैंक का कहना है कि वॉर्निंग लेटर से उसके ऊपर कोई वित्तीय या ऑपरेशनल असर नहीं पड़ेगा। बैंक वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी कमाई और प्रॉफिट के नतीजे 22 जनवरी, 2025 को घोषित करेगा।
लेखकों के बारे में
अगला लेख