return to news
  1. Scoda Tubes IPO Listing: NSE, BSE पर फीकी शुरुआत, इशू प्राइस पर ही उतरे कंपनी के शेयर

मार्केट न्यूज़

Scoda Tubes IPO Listing: NSE, BSE पर फीकी शुरुआत, इशू प्राइस पर ही उतरे कंपनी के शेयर

Shatakshi Asthana

3 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 10:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Scoda Tubes के ₹220 करोड़ के आईपीओ पर बोली लगने के बाद बुधवार को इसके शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर उतर रहे हैं। स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹130-₹140 प्रति शेयर का तय किया है। इसमें 1.57 करोड़ शेयर्स की सिर्फ फ्रेश सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Scoda Tubes IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स, 53.78 गुना हुई बुकिंग।

Scoda Tubes IPO: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रहा निवेशकों का रिस्पॉन्स, 53.78 गुना हुई बुकिंग।

Scoda Tubes Listing Today (June 4): भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप निर्माताओं में से एक Scoda Tubes ने आज, बुधवार 4 जून को स्टॉक मार्केट में फीकी शुरुआत की। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और BSE (पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट हो गए।

NSE और BSE दोनों पर ही कंपनी के शेयर्स बिना किसी प्रीमियम के उतरे। शेयर्स का भाव इशू प्राइस के बराबर ₹140 प्रति शेयर ही रहा। अब निवेशकों की निगाहें बाजार में ट्रेडिंग के साथ नफे-नुकसान पर टिकी रहेंगी।

इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ पर निवेशकों का बंपर रिस्पॉन्स देखने को मिला था। आखिरी दिन तक इस इशू को कुल 53.78 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रहे थे गैर संस्थागत निवेशक (Non institutional investors, NIIs) जिन्होंने अपने हिस्से पर 113.03 गुना बुकिंग की।

वहीं, योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने अपने हिस्से पर 69.1 गुना बुकिंग की जबकि खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने अपने हिस्से को 19.04 गुना बुक किया। ₹220 करोड़ का इशू 28 मई को बुकिंग के लिए खुला था और इस पर 30 मई तक बोली लगी थी।

IPO डीटेल्स

स्कोडा ट्यूब्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹130-₹140 प्रति शेयर का तय किया है। इस पर निवेश करने के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 100 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹14000 होगी। वहीं, HNIs के लिए यह दो लॉट यानी ₹130 to ₹28000 होगी।

इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Monarch Networth Capital Ltd हैं जबकि MUFG Intime india ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं। इसमें 1.57 करोड़ शेयर्स की सिर्फ फ्रेश सेल है। इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान है कि ₹220 करोड़ में से ₹76.99 करोड़ का इस्तेमाल सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब्स और पाइप्स की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए, ₹110 करोड़ का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए और बची हुई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

साल 2008 में बनी Scoda Tubes भारत की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप निर्माताओं में से एक है। कंपनी की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार पर अच्छी पकड़ है। इसके उत्पाद तेल-गैस, केमिकल, पावर, ऑटोमोटिव, रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर्स में इस्तेमाल होते हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shatakshi Asthana
Shatakshi Asthana बिजनेस, एन्वायरन्मेंट और साइंस जर्नलिस्ट हैं। इंटरनैशनल अफेयर्स में भी रुचि रखती हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से लाइफ साइंसेज और दिल्ली के IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद अब वह जिंदगी के हर पहलू को इन्हीं नजरियों से देखती हैं।