return to news
  1. SBI Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 10% घटा, 15.90 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

मार्केट न्यूज़

SBI Q4 results: मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 10% घटा, 15.90 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 03, 2025, 16:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI Q4 results: SBI ने कहा कि मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,28,412 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक ने 1,19,666 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम हासिल की, जबकि एक साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपये थी।

शेयर सूची

SBI ने मार्च तिमाही में 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

SBI ने मार्च तिमाही में 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

SBI Q4 results: देश के सबसे बड़े लेंडर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड (SBI) ने आज 3 मई को FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 10 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 18,643 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 20,698 करोड़ रुपये था। बैंक के बोर्ड ने FY25 के लिए 15.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

SBI की कुल आय 1,43,876 करोड़ रुपये पर

SBI ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,43,876 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,28,412 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक ने 1,19,666 करोड़ रुपये की इंटरेस्ट इनकम हासिल की, जबकि एक साल पहले यह 1,11,043 करोड़ रुपये थी।

SBI की एसेट क्वालिटी में सुधार

मार्च तिमाही में SBI की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) चौथी तिमाही में कुल एडवांस के 1.82% तक गिर गईं, जो मार्च-अंत 2024 तक 2.24% थीं। इसी तरह, नेट NPA 0.57 फीसदी के मुकाबले 0.47 फीसदी तक कम हो गया।

पूरे FY25 में कैसा रहा SBI का प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक ने स्टैंडअलोन बेसिस पर प्रॉफिट में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 70901 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 61077 करोड़ रुपये था।

कंसोलिडेटेड बेसिस पर मार्च तिमाही में SBI का नेट प्रॉफिट 8 फीसदी घटकर 19,600 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 21,384 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल आय 1,64,914 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,79,562 करोड़ रुपये हो गई।

25,000 करोड़ रुपये का इक्विटी कैपिटल जुटाएगा SBI

इसके अलावा, SBI के बोर्ड ने 2025-26 के दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP)/फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या किसी अन्य तरीके से एक या अधिक किस्तों में 25,000 करोड़ रुपये (शेयर प्रीमियम सहित) तक की इक्विटी कैपिटल जुटाने को मंजूरी दे दी है। SBI का शेयर BSE पर बीते शुक्रवार को 1.51 फीसदी बढ़कर 800.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।