मार्केट न्यूज़

3 min read | अपडेटेड November 04, 2025, 14:24 IST
सारांश
SBI Q2 Results: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। बैंक का मुनाफा 9.97% बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक का कुल बिजनेस 100 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया है। एसेट क्वालिटी में भी बड़ा सुधार हुआ है।
शेयर सूची

SBI ने दूसरी तिमाही में 20,160 करोड़ का मुनाफा कमाया।
SBI Q2 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने मुनाफे में करीब 10 प्रतिशत की शानदार बढत दर्ज की है। इस तिमाही बैंक ने एक ऐतिहासिक आंकड़ा भी पार कर लिया है। SBI का कुल बिजनेस 100 लाख करोड़ (100 ट्रिलियन) रुपये के पार पहुंच गया है। बैंक ने लोन बांटने में तेजी दिखाई है और अपनी एसेट क्वालिटी (NPA) को भी बेहतर किया है।
सितंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक, SBI का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.97% बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक के दमदार प्रदर्शन की वजह से उसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी सालाना आधार पर 8.91% बढ़कर 31,904 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध आय (NII) में मामूली 3.28% की बढत देखी गई है। बैंक का रिटर्न ऑन एसेट (ROA) 1.15% और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 20.21% रहा, जो काफी शानदार है।
इस तिमाही की सबसे बड़ी हाइलाइट बैंक के बिजनेस का आंकड़ा रहा है। SBI ने घोषणा की है कि उसका कुल बिजनेस 100 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक लेवल को पार कर गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला यह देश का पहला बैंक बन गया है। इसके साथ ही, बैंक का RAM (रिटेल, एग्रीकल्चर और MSME) पोर्टफोलियो भी 25 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। यह दिखाता है कि बैंक छोटे कर्जों और आम आदमी से जुड़े लोन पर अपना फोकस बढ़ा रहा है।
SBI के लोन बांटने की रफ्तार भी तेज बनी हुई है। बैंक के कुल लोन में सालाना आधार पर 12.73% की बढत दर्ज की गई है। इसमें घरेलू लोन 12.32% बढे हैं। रिटेल लोन सेगमेंट ने इस ग्रोथ को सबसे ज्यादा सहारा दिया है। बैंक के रिटेल एडवांसेस 15.09% बढे हैं। इसमें भी SME लोन 18.78%, कृषि लोन 14.23% और रिटेल पर्सनल लोन 14.09% की दर से बढे हैं। हालांकि, कॉर्पोरेट लोन में ग्रोथ थोड़ी धीमी (7.10%) रही है। वहीं, बैंक के डिपॉजिट्स (जमा) में भी 9.27% की बढत हुई है। बैंक का CASA डिपॉजिट 8.06% बढ़ा है।
मुनाफे के साथ-साथ बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी को भी शानदार तरीके से सुधारा है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) रेश्यो सालाना आधार पर 40 बेसिस प्वाइंट (bps) सुधरकर सिर्फ 1.73% रह गया है। यह दिखाता है कि बैंक के फंसे हुए कर्ज में कमी आई है। इसी तरह, नेट एनपीए (NNPA) रेश्यो भी 11 बेसिस प्वाइंट सुधरकर 0.42% के बेहद निचले स्तर पर आ गया है। बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो (PCR) 75.79% पर मजबूत बना हुआ है। बैंक का स्लिपेज रेश्यो (नए फंसे कर्ज) भी घटकर 0.45% रह गया है।
SBI डिजिटल बैंकिंग में भी लगातार अपना दबदबा बढ़ा रहा है। बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही में खोले गए 64% से ज्यादा सेविंग अकाउंट (बचत खाते) डिजिटल तौर पर YONO एप के जरिए खोले गए। बैंक के कुल ट्रांजेक्शन में अल्टरनेट चैनल (डिजिटल, एटीएम) की हिस्सेदारी बढ़कर 98.6% हो गई है। बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो (CAR) 14.62% पर मजबूत बना हुआ है, जो भविष्य की ग्रोथ के लिए पर्याप्त है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।