return to news
  1. SBI Mutual Funds ने ₹173 वाली इस कंपनी में खरीदे 5.12 करोड़ शेयर, उसमें एक हफ्ते से जारी है तेजी, आज 3% उछला भाव

मार्केट न्यूज़

SBI Mutual Funds ने ₹173 वाली इस कंपनी में खरीदे 5.12 करोड़ शेयर, उसमें एक हफ्ते से जारी है तेजी, आज 3% उछला भाव

Upstox

3 min read | अपडेटेड December 24, 2025, 15:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) में मंगलवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई, जिसमें एसबीआई म्यूचुअल फंड और ब्लैक रॉक जैसी दिग्गज संस्थाओं ने बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इस निवेश की खबर के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर 3% से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों और डिफेंस सेक्टर में नए करार ने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है।

शेयर सूची

sbi-mutual-fund-blackrock-buy-stake-in-belrise-industries-share-price-surge

बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries) इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी निवेश फर्म ब्लैक रॉक (BlackRock) और देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस, एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने भारी निवेश किया है। एसबीआई म्यूचुअल फंड ने करीब ₹788 करोड़ मूल्य के 5.12 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। वहीं ब्लैक रॉक ने भी ₹108 करोड़ का निवेश कर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह खरीदारी ₹153.70 प्रति शेयर के भाव पर की गई है, जिसके बाद से ही शेयर में लगातार तेजी का दौर जारी है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

क्या करती है कंपनी और क्या है इसका बिजनेस?

बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसे पहले 'बदवे इंजीनियरिंग' के नाम से जाना जाता था, ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक दिग्गज 'टियर-1' सप्लायर कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए महत्वपूर्ण पुर्जे बनाने का काम करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में वाहनों की चेसिस, बॉडी पार्ट्स, एग्जॉस्ट सिस्टम (साइलेंसर), सस्पेंशन और प्लास्टिक मोल्डेड पार्ट्स शामिल हैं। कंपनी के पास पूरे भारत में 20 से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। खास बात यह है कि कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और डिफेंस सेक्टर में भी तेजी से अपने कदम बढ़ा रही है। हाल ही में कंपनी ने इजरायली फर्म 'प्लासन सासा' के साथ भारतीय सैन्य बाजार के लिए एक रणनीतिक समझौता भी किया है। दोनों कंपनियां मिलकर ATEMM सिस्टम्स को भारत में पेश करने और विकसित करने पर काम करेंगी।

ATEMM (All-Terrain Electric Mission Module) एक आधुनिक इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म है, जो हर तरह के रास्तों पर चल सकता है। इसे खास तौर पर सैन्य उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे ऑपरेशनल क्षमता, पेलोड, एनर्जी एफिशिएंसी, सुरक्षा और मोबिलिटी बेहतर हो सके। यह आधुनिक सेनाओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया सिस्टम है।

शेयर बाजार में दिखा एक्शन

इस बड़ी डील और शानदार नतीजों का असर शेयर की कीमतों पर साफ नजर आ रहा है। पिछले एक हफ्ते से शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। मंगलवार को खबर आते ही शेयर करीब 13 प्रतिशत तक उछलकर 179.95 रुपये के अपने 52 हफ्तों के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। बुधवार को भी इसमें 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी गई। मई 2025 में लिस्ट होने के बाद से इस शेयर ने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख