return to news
  1. Samman Capital के शेयर आज क्यों हैं फोकस में, IHC ने एक अरब डॉलर में खरीदी कितनी हिस्सेदारी?

मार्केट न्यूज़

Samman Capital के शेयर आज क्यों हैं फोकस में, IHC ने एक अरब डॉलर में खरीदी कितनी हिस्सेदारी?

Upstox

2 min read | अपडेटेड October 03, 2025, 09:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Samman Capital Share Price: डील के तहत 33 करोड़ शेयर 139 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए जाएंगे, जिससे 4,587 करोड़ रुपये जुटेंगे। बची हुई राशि दो किस्तों में वारंट जारी कर जुटाई जाएगी। कंपनी ने बताया कि एवेनिर 8.60 लाख वारंट की खरीद करेगा, जिससे 1,207 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि 21.97 करोड़ वारंट के जरिये 3,055 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

शेयर सूची

IBUL-RE
--
IBULPP
--
सम्मान कैपिटल

सम्मान कैपिटल और आईएचसी में डील, क्या कुछ है खास?

इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (आईएचसी) की सहयोगी कंपनी एवेनिर इन्वेस्टमेंट आरएससी ने सम्मान कैपिटल में 43.46% हिस्सेदारी का एक अरब डॉलर में अधिग्रहण करने पर सहमति जताई है। गैर-बैंकिंग ऋणदाता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सम्मान कैपिटल (पहले इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस) ने शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि जरूरी मंजूरी मिलने के बाद वह कैपिटल जुटाने के लिए एवेनिर को वरीय शेयर जारी करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सौदा भारत के गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र (एनबीएफसी) में किसी निवेशक का अब तक का सबसे बड़ा प्राथमिक पूंजी निवेश है। इस निवेश के जरिए आईएचसी भारतीय वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में प्रवेश करेगी। सम्मान कैपिटल के शेयर 1 अक्टूबर को 168.55 रुपये पर क्लोज हुए थे। 3 अक्टूबर जब आज मार्केट खुला तो सम्मान कैपिटल के शेयर 168 रुपये पर पहुंच गए थे। पूरा दिन आज सम्मान कैपिटल के शेयर फोकस में रहने वाले हैं। आज शुरुआती सेशन में सम्मान कैपिटल के शेयरों में कुछ गिरावट देखने को मिली है। शेयर करीब 4% गिरकर 163 रुपये के आस-पास ट्रेड हो रहे हैं।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सम्मान कैपिटल ने कहा कि इस पूंजी निवेश से कंपनी को लॉन्ग टर्म कैपिटल, कम लागत वाले कोष तक बेहतर पहुंच मिलने और क्रेडिट रेटिंग में सुधार आने की उम्मीद है। वरीय अलॉटमेंट के तहत एवेनिर को एक अरब डॉलर यानी 8,850 करोड़ रुपये के निवेश से 63 करोड़ से अधिक शेयर मिलेंगे, जो 43.46% हिस्सेदारी है। समझौते के तहत 33 करोड़ शेयर 139 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी किए जाएंगे, जिससे 4,587 करोड़ रुपये जुटेंगे। बची हुई राशि दो किस्तों में वारंट जारी कर जुटाई जाएगी। कंपनी ने बताया कि एवेनिर 8.60 लाख वारंट की खरीद करेगा, जिससे 1,207 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि 21.97 करोड़ वारंट के जरिये 3,055 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। यह सौदा सेबी के नियमों के तहत 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश की भी राह तैयार करेगा। नियामकीय सूचना के मुताबिक, हिस्सेदारी अधिग्रहण के बाद कंपनी का नियंत्रण एवेनिर के पास चला जाएगा और उसे प्रवर्तक के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।

सम्मान कैपिटल लिमिटेड का शेयर ट्रेंड

कंपनी के शेयरों में लगातार बढ़त देखी गई है। आंकड़े बताते हैं कि पिछले पांच सेशन में शेयर में 25%, 30 दिनों में 21.6% और पिछले छह महीनों में लगभग 45% की बढ़ोतरी हुई है। (यह आंकड़े 1 अक्टूबर तक एनएसई पर क्लोजिंग समय तक के हैं।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख