return to news
  1. Sambhv Steel Tubes के IPO निवेशकों को 34% का तगड़ा रिटर्न, ₹82 का शेयर ₹110 रुपये पर हुआ लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Sambhv Steel Tubes के IPO निवेशकों को 34% का तगड़ा रिटर्न, ₹82 का शेयर ₹110 रुपये पर हुआ लिस्ट

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 02, 2025, 10:09 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी। BSE के आंकड़ों के अनुसार बोली के तीसरे दिन तक यह इश्यू कुल मिलाकर 28.46 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Sambhv Steel Tubes IPO

Sambhv Steel Tubes IPO: निवेशकों को लिस्टिंग पर 34.27 फीसदी या 28.10 रुपये का जबरदस्त मुनाफा हुआ है।

Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स की आज 2 जुलाई को शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। इसने IPO निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। कंपनी के शेयर BSE पर 110.10 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 82 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। इस तरह निवेशकों को लिस्टिंग पर 34.27 फीसदी या 28.10 रुपये का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इसके अलावा, NSE पर संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर आज 110 रुपये के भाव पर खुले हैं।

28.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था इश्यू

संभव स्टील ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली थी। BSE के आंकड़ों के अनुसार बोली के तीसरे दिन तक यह इश्यू कुल मिलाकर 28.46 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी 31.82 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 62.32 गुना भर गया। कर्मचारी कोटा भी 7.99 गुना सब्सक्राइब हुआ।

Sambhv Steel Tubes IPO के बारे में

संभव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 24 जून से 27 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसका इश्यू साइज 540 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। वहीं, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 100 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की गई। लॉट साइज 182 शेयरों का था। बृजलाल गोयल, सुरेश कुमार गोयल, विकास कुमार गोयल, शीतल गोयल, शशांक गोयल और रोहित गोयल कंपनी के प्रमोटर हैं।

Sambhv Steel Tubes का बिजनेस

Sambhv Steel Tubes Limited की स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी भारत में ERW (इलेक्ट्रिक रेसिस्टेंस वेल्डेड) स्टील पाइप और स्ट्रक्चरल ट्यूब्स (होलो सेक्शन) बनाती है। इसका मैन्युफैक्चरिंग प्लांट छत्तीसगढ़ राज्य के सरोरा (तिल्दा), रायपुर में स्थित है, जो खनिजों से भरपूर इलाका है।

कंपनी अपने लिए लोहे का अयस्क (iron ore) एक “नवरत्न” सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी (PSU) की खदानों से मंगाती है और कोयला (coal) एक “महारत्न” PSU की एक प्रमुख सहायक कंपनी से लेती है, जिसकी खदानें एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदानों में से हैं। ये खदानें कंपनी के प्लांट से सिर्फ 250 किलोमीटर दूर स्थित हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख