मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 18, 2024, 13:53 IST
सारांश
Sai Life Sciences का ₹3,042 करोड़ का IPO 10.27 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था और इसके शेयर्स का अलॉटमेंट सोमवार को हो गया था।
फार्मासूटकिल रिसर्च और डिवेलपमेंट करती है कंपनी
इसके बाद 4% की छलांग मारते हुए ये ₹675 पर पहुंच गए। दोपहर को 1 बजे 14.5% की बढ़त के साथ ये ₹744 पर थे। बीच में ये सबसे ऊपर ₹764 की कीमत पर पहुंचे।
इस मेनबोर्ड इशू को निवेशकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
सब्सक्रिप्शन के दौरान इसके IPO पर 10.27 गुना बोली लगी थी। कंपनी के 3.88 शेयर्स ऑफर पर थे जिनके मुकाबले 39.86 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी।
सबसे आगे qualified institutional buyers (QIBs) रहे जिन्होंने अपने कोटा का 30.93 गुना सब्सक्रिप्शन लिया। 1.07 करोड़ शेयर्स के मुकाबले उन्होंने 33.01 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई। गैर-संस्थागत निवेशकों ने 84.47 लाख शेयर्स के मुकाबले 4.15 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाई और 4.92 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
वहीं, खुदरा निवेशकों ने 1.97 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 2.69 करोड़ शेयर्स पर बोली लगाते हुए 1.3 गुना सब्सक्रिप्शन किया। Sai Life Sciences के IPO के लिए ₹522-₹549/शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।
IPO में ₹950 करोड़ के नए शेयर्स और 3.81 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। कंपनी का प्लान इससे मिले कैपिटल में से ₹600 करोड़ बकाया चुकाने पर खर्च करने का है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख