return to news
  1. Sacheerome IPO पर आज से बुकिंग शुरू, ₹62Cr के SME इशू में निवेश के पहले जानें 10 अहम बातें

मार्केट न्यूज़

Sacheerome IPO पर आज से बुकिंग शुरू, ₹62Cr के SME इशू में निवेश के पहले जानें 10 अहम बातें

Upstox

3 min read | अपडेटेड June 09, 2025, 08:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sacheerome SME IPO Launch: ₹61.62 करोड़ के इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। यानी इससे आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी के हिस्से में जाएगा, प्रमोटर्स के नहीं। कंपनी का इरादा है कि आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई उत्पादन इकाई स्थापित करने में किया जाएगा।

Sacheerome के उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड, बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज इस्तेमाल होते हैं।

Sacheerome के उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड, बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज इस्तेमाल होते हैं।

Sacheerome IPO: फ्रेगरेंस और फ्लेवर तैयार करने और बनाने वाली कंपनी Sacheerome Ltd का SME आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) आज, सोमवार 9 जून को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हो रहा है। ₹61.62 करोड़ के इस इशू के लिए बुकिंग बुधवार, 11 जून तक चलेगी। इसमें निवेश का प्लान है तो यहां जान लें इससे जुड़ी 10 अहम बातें-
1. बिडिंग और अलॉटमेंट: 11 जून को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद अगले दिन, गुरुवार 12 जून को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल हो सकता है। इसके अगले दिन, शुक्रवार को शेयर्स का डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर होगा।
2. लिस्टिंग: NSE SME प्लेटफॉर्म पर शेयर्स की लिस्टिंग अगले सोमवार, 16 जून को हो सकती है।
3. शेयर टाइप: Sacheerome IPO में 60.41 लाख नए शेयर्स की सेल है, ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं।
4. प्राइस बैंड: Sacheerome IPO के लिए प्राइस बैंड ₹96 - ₹102 प्रति शेयर का तय किया गया है।
5. लॉट साइज: इसमें निवेशके लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1,200 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1,22,400 होती है। वहीं, HNI (High networth individuals) के लिए यह दो लॉट यानी ₹2,44,800 की कीमत के 2,400 शेयर्स तय की गई है।
6. बुक रनिंग लीड मैनेजर: GYR Capital Advisors Private Limited इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
7. रजिस्ट्रार: इस इशू के लिए ऑफिशल रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited (Link Intime) हैं।
8. ऐंकर इन्वेस्टर्स का निवेश: Sacheerome IPO ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में जुटाए ₹17.50 करोड़।
9. IPO का लक्ष्य: Sacheerome IPO का उद्देश्य है कि इस आईपीओ के जरिए आने वाले कैपिटल में से 91.7% हिस्से को निवेश कर नई उत्पादन इकाई तैयार की जाए। इसके अलावा राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में लगाया जाएगा।
10. Sacheerome Ltd के बारे में: साल 1992 में स्थापित Sacheerome Ltd फ्रेगरेंस और फ्लेवर बनाने और उनका निर्माण करने के बिजनेस में है। इसके उत्पाद पर्सनल-होम केयर, फूड-बेवरेज जैसी इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं।

इसकी मौजूदा उत्पादन इकाई की सालाना उत्पादन की क्षमता 7,60,000 किलो की है। इसकी टीम में रिसर्च और डिवेलपमेंट के लिए 54 स्पेशलिस्ट शामिल हैं।

वित्तीय स्थिति की बात करें तो FY25 में कंपनी की 92.3% आमदनी घरेलू बाजार से आई थी जबकि बाकी विदेशों में निर्यात से। इसके टॉप 5 क्लाइंट्स का इसकी आमदनी में करीब 50% हिस्सा है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
विवरण31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स84.6763.5249.22
रेवेन्यू108.1386.4070.93
पीएटी (लाभ)15.9810.675.99
नेट वर्थ61.9946.0035.33
रिजर्व एंड सरप्लस45.6529.6731.25
कुल उधार3.471.430.00
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।