return to news
  1. Renol Polychem और Cash Ur Drive का IPO खुला, क्या करती हैं ये कंपनियां? कैसा है फाइनेंशियल? पूरी डिटेल

मार्केट न्यूज़

Renol Polychem और Cash Ur Drive का IPO खुला, क्या करती हैं ये कंपनियां? कैसा है फाइनेंशियल? पूरी डिटेल

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड July 31, 2025, 11:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Cash Ur Drive Marketing एक आउटडोर एडवर्टाइजिंग कंपनी है जो व्हीकल पर विज्ञापन के जरिए मोबाइल बिलबोर्ड के तौर पर प्रचार करती है। यह कंपनी 360-डिग्री मार्केटिंग सॉल्यूशन देती है जिसमें ट्रांजिट मीडिया, डिजिटल वॉल पेंटिंग्स, और इवेंट्स शामिल हैं।

IPO

Renol Polychem और Cash Ur Drive के IPO में 4 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा।

Renol Polychem और Cash Ur Drive Marketing के IPOs आज 31 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। ये दोनों ही NSE SME इश्यू हैं, जिनमें 4 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 अगस्त को किया जाना है। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 7 अगस्त तय की गई है। अगर आप इन आईपीओ में निवेश की योजना बना रहे हैं तो यहां हमने इनसे जुड़ी पूरी जानकारी दी है।

एक नजर में Renol Polychem और Cash Ur Drive IPO की पूरी डिटेल

डिटेलRenol Polychem IPOCash Ur Drive IPO
IPO तारीख31 जुलाई 2025 से 4 अगस्त 202531 जुलाई 2025 से 4 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹100 से ₹105 प्रति शेयर₹123 से ₹130 प्रति शेयर
लॉट साइज1,200 शेयर1,000 शेयर
बिक्री टाइपफ्रेश कैपिटलफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज24,54,000 शेयर (₹25.77 करोड़)46,76,000 शेयर (₹60.79 करोड़)
फ्रेश इश्यू24.54 लाख शेयर42,10,000 शेयर (₹54.73 करोड़)
ऑफर फॉर सेल-2,07,000 शेयर (₹2.69 करोड़)
लिस्टिंगNSE SMENSE SME

Renol Polychem का बिजनेस और फाइनेंशियल

Renol Polychem कलर मास्टरबैच, प्लास्टिक मास्टरबैच, इंडस्ट्रियल केमिकल्स, इम्पैक्ट मोडिफायर्स और प्लास्टिक पिगमेंट्स जैसी चीजें बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी हरे, लाल, पीले, नारंगी, गुलाबी, नीले, भूरे, बैंगनी, आइवरी, सफेद, मरून, सिल्वर, मल्टीकलर और काले रंग के कलर मास्टरबैच बनाती है। इनके पास प्लास्टिक फिलर मास्टरबैच के ट्रांसपेरेंट वर्जन भी हैं।

Renol Polychem ऐसे ऑल-इन-वन एडिटिव्स भी बनाती है जिसमें स्टेबलाइजर, इम्पैक्ट मोडिफायर्स, और कलर पिगमेंट्स होते हैं, जो UPVC और CPVC पाइप्स, फिटिंग्स और अन्य प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के निर्माताओं के लिए मददगार हैं।

डिटेल31 मई 202531 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स₹25.86 करोड़₹23.41 करोड़₹15.49 करोड़₹10.28 करोड़
रेवेन्यू₹12.02 करोड़₹62.56 करोड़₹6.52 करोड़₹41.86 करोड़
PAT₹1.14 करोड़₹5.00 करोड़₹1.53 करोड़₹0.73 करोड़
EBITDA₹1.60 करोड़₹7.07 करोड़₹2.18 करोड़₹1.14 करोड़
नेट वर्थ₹14.47 करोड़₹13.33 करोड़₹8.69 करोड़₹2.71 करोड़
रिजर्व एंड सरप्लस₹8.98 करोड़₹7.84 करोड़₹3.20 करोड़-
कुल उधार₹5.28 करोड़₹6.95 करोड़₹2.58 करोड़₹5.36 करोड़

Cash Ur Drive Marketing का बिजनेस और फाइनेंशियल

Cash Ur Drive Marketing एक आउटडोर एडवर्टाइजिंग कंपनी है जो व्हीकल पर विज्ञापन के जरिए मोबाइल बिलबोर्ड के तौर पर प्रचार करती है। यह कंपनी 360-डिग्री मार्केटिंग सॉल्यूशन देती है जिसमें ट्रांजिट मीडिया, डिजिटल वॉल पेंटिंग्स, और इवेंट्स शामिल हैं। इनका मकसद है कि वाहन आधारित मीडिया के जरिए देश के कई शहरों में ब्रांड्स का प्रभावशाली प्रचार किया जाए।

यह एक OOH (Out-of-Home) विज्ञापन कंपनी है जो ट्रांजिट, आउटडोर, प्रिंट और डिजिटल मीडिया के ज़रिए ग्राहकों को उनके टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचाने में मदद करती है।

डिटेल31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 2023
एसेट्स₹94.39 करोड़₹93.36 करोड़₹76.33 करोड़
रेवेन्यू₹142.18 करोड़₹97.77 करोड़₹81.31 करोड़
PAT₹17.68 करोड़₹9.22 करोड़₹5.15 करोड़
EBITDA₹20.67 करोड़₹8.81 करोड़₹5.42 करोड़
नेट वर्थ₹55.98 करोड़₹23.59 करोड़₹14.37 करोड़
रिजर्व एंड सरप्लस₹42.80 करोड़₹17.59 करोड़₹14.27 करोड़
कुल उधार₹0.18 करोड़₹0.45 करोड़₹5.06 करोड़
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.