return to news
  1. Religare Enterprises के शेयर 10% उछले, तोड़ 52 हफ्तों का रेकॉर्ड, जानें वजह

मार्केट न्यूज़

Religare Enterprises के शेयर 10% उछले, तोड़ 52 हफ्तों का रेकॉर्ड, जानें वजह

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 10, 2024, 13:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले साल सितंबर में पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% हिस्सा लेने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया गया था। ₹2,116 करोड़ के इस ओपन ऑफर के बाद से मैनेजमेंट और बरमन परिवार के बीच तनातनी पैदा हो गई थी।

शेयर सूची

RBI ने दी है ओपन ऑफर की इजाजत जिससे बाजार में बदला हाल

RBI ने दी है ओपन ऑफर की इजाजत जिससे बाजार में बदला हाल

फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइडर Religare Enterprises के शेयर्स मंगलवार 10 दिसंबर को 9.6% की उछाल के साथ 52 हफ्तों में सबसे ऊपर ₹304.30/ शेयर की कीमत पर पहुंच गए।

कंपनी को उन रिपोर्ट्स का फायदा हुआ है जिनमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बरमन परिवार को कंपनी में 26% अतिरिक्त हिस्से के लिए ऑफर देने के लिए मंजूरी की बात कही गई थी।

चल रही थी अंदरूनी तनातनी

इसके साथ ही नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के ऊपर हक को लेकर समाधन निकलता नजर आ रहा है। REL मैनेजमेंट और बरमन परिवर काफी वक्त से कंपनी के अधिग्रहण को लेकर जंग लड़ रहे थे।

बरमन के पास MB Finmart, Puran Associates, VIC Enterprises और Milky Investment and Trading Co के जरिए REL में 25% हिस्सा है।

पिछले साल सितंबर में पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% हिस्सा लेने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया गया था। ₹2,116 करोड़ के इस ओपन ऑफर के बाद से मैनेजमेंट और बरमन परिवार के बीच तनातनी पैदा हो गई थी।

बंपर प्रॉफिट

Religare Enterprises ने सितंबर में खत्म हुई तिमाही में नेट प्रॉफिट में 70% उछाल रिपोर्ट की थी। यह ₹68.49 करोड़ पर पहुंच गया था। कंपनी की कुल आमदनी ₹1,971 करोड़ थी जो पिछले साल ₹1,586 करोड़ से कहीं ज्यादा रही।

कंपनी के अंदर तनाव के बावजूद कार्यकारी चेयरपर्सन रश्मि सलूजा ने पीटीआई को मई में बताया था कि REL अच्छा परफॉर्म कर रही है और रेटिंग एजेंसीज से इसको अच्छी रेटिंग मिली है।

वहीं, एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में Religare Enterprises ने बताया था कि CFO नितिन अग्रवाल अब कंपनी के साथ नहीं जुड़े रहेंगे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख