मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 10:09 IST
सारांश
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए SpaceX के साथ समझौते की घोषणा की। यह डील SpaceX द्वारा भारत में Starlink को बेचने के लिए अपने स्वयं के ऑथराइजेशन प्राप्त करने के अधीन है।
यह समझौता Reliance Jio और स्पेसएक्स (Starlink) को मिलकर काम करने का मौका देगा।
एलॉन मस्क (Elon Musk) की SpaceX ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के साथ आज 12 मार्च को समझौता किया है। रिलायंस जियो अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सब्सिडियरी है। इस एग्रीमेंट के तहत भारत में रिलायंस जियो के कस्टमर्स तक स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विसेज पहुंचाने की योजना है।
एक दिन पहले ही यानी 11 मार्च को SpaceX ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से भी हाथ मिलाया है। इस खबर के बीच RIL के शेयरों में आज 0.18 फीसदी की बढ़त है और यह 1,249.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। Jio Financial Services में भी 0.46 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है।
जारी प्रेस रिजील के मुताबिक जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए SpaceX के साथ समझौते की घोषणा की। यह डील SpaceX द्वारा भारत में स्टारलिंक को बेचने के लिए अपने स्वयं के ऑथराइजेशन प्राप्त करने के अधीन है।
यह समझौता जियो और स्पेसएक्स (Starlink) को मिलकर काम करने का मौका देगा। इसके तहत Starlink, जियो की सेवाओं को और बेहतर बना सकता है और जियो, SpaceX की सेवाओं को ग्राहकों और बिजनेस तक पहुंचाने में मदद करेगा। जियो अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए Starlink के प्रोडक्ट्स बेचेगा। साथ ही, ग्राहक सेवा, इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन की सुविधा भी देगा।
इस साझेदारी के जरिए, जियो अपने देशभर के बड़े नेटवर्क और डेटा ट्रैफिक में अग्रणी स्थिति का फायदा उठाएगा, जबकि Starlink अपने सैटेलाइट सिस्टम के जरिए भारत के दूर-दराज और ग्रामीण इलाकों में भरोसेमंद इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगा।
जियो और स्पेसएक्स (Starlink) के बीच यह समझौता भारत में हर जगह तेज और भरोसेमंद इंटरनेट उपलब्ध कराने के जियो के वादे का हिस्सा है। Starlink, JioAirFiber और JioFiber की सेवाओं को मजबूत करेगा, जिससे दूर-दराज के इलाकों में भी तेजी से और किफायती इंटरनेट पहुंच सकेगा। जियो और स्पेसएक्स अन्य तरीकों पर भी काम कर रहे हैं, जिससे भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके।
जियो के ग्रुप सीईओ मैथ्यू ओमेन ने कहा कि हर भारतीय को किफायती और तेज इंटरनेट देना उनकी प्राथमिकता है। SpaceX के साथ यह साझेदारी भारत में Starlink लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसे जियो के नेटवर्क में जोड़ने से अधिक लोगों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचेगा और देशभर के समुदायों और व्यवसायों को मजबूती मिलेगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख