मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 13, 2025, 11:12 IST
सारांश
Q3FY25 Financial results update: जिन 389 कंपनियों के नतीजे आज सामने आने वाले हैं, उनमें Manappuram Finance, Afcons Infra, Titagarh Rail Systems जैसे नाम शामिल हैं।
अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure भी आज जारी करेगी नतीजे।
करीब 400 कंपनियां गुरुवार, 13 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं।
अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में अपनी कमाई का ब्योरा देने वाली कंपनियों में Hindalco, बेवरेज बनाने वाली कंपनी United Breweries, फार्मासूटिकल कंपनी Ipca Laboratories, हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर जनरेशन कंपनी SJVN, केमिकल निर्माता Deepak Nitrite, तंबाकू निर्माता Godfrey Phillips India शामिल हैं।
टेलिकॉम उपकरण संबंधी पब्लिक सेक्टर यूनिट ITI, बायोफार्मासूटिकल ऐक्टिव इंग्रीडियंट बनाने वाली Concord Biotech, अब्रेजिव निर्माता Carborundum Universal और सिलिकन कार्बाइड सप्लायर Grindwell Norton भी आज अपनी आमदनी के रिजल्ट जारी करेंगी।
इनके अलावा सरकारी लौह अयस्क खनन कंपनी KIOCL, निर्माणक्षेत्र की इंजिनियरिंग से जुड़ी कंपनी Afcons Infrastructure, EPC कंपनी Kalpataru Projects International, गोल्ड लोने देने वाली कंपनी Manappuram Finance, रोलिंग स्टॉक निर्माता Titagarh Rail Systems, अनिल अंबानी की Reliance Infrastructure के नतीजों पर नजर रहेगी।
गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म Nazara Technologies, जूलरी कंपनी Senco Gold, सरकारी हॉस्पिटैलिटी सर्विस प्रवाइडर India Tourism Development Corporation और इंजिनियरिंग और निर्माणक्षेत्र से जुड़ी Hindustan Construction Company भी आज तीसरी तिमाही पर रिपोर्ट देंगी।
दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन्स से आमदनी घटकर ₹3,587 करोड़ रह गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹3,710 करोड़ थी। वहीं, नए ऑर्डर बढ़कर ₹4,258 करोड़ हो गए, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹3,560 करोड़ थे।
अक्टूबर में खत्म हुई तिमाही में ऑपरेशन्स से आमदनी ₹11,995.21 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹11,065.63 करोड़ थी। कंपनी ने बताया है कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 10,937.89 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,155.07 करोड़ रुपये था।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख