मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 14:55 IST
सारांश
Reliance Industries Share Price: विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। RIL के शेयरों में यह गिरावट ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और लगातार FII निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आई है।
शेयर सूची
Reliance Industries ऑयल से लेकर टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज समेत कई सेक्टर्स में बड़ी कंपनी है।
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। RIL के शेयरों में यह गिरावट ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और लगातार FII निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आई है।
पिछले कुछ सप्ताहों में विदेशी निवेशक, सख्त मॉनेटरी पॉलिसी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन तथा मजबूत अमेरिकी डॉलर की चिंताओं का हवाला देते हुए भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑयल से लेकर टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज समेत कई सेक्टर्स में बड़ी कंपनी है। इसके शेयरों में हाल के कारोबारी दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में कमजोरी की वजह FII की भारी बिकवाली और ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन है, जिससे कंपनियों की कमाई पर पड़ रहा है।
हाल के महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा बिकवाली की है, जिससे रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों पर दबाव बढ़ा है। इसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट आई है, जो भारतीय बाजार में चल रही बिकवाली के सेंटीमेंट को दिखाता है।
आगे चलकर निवेशक ग्लोबल आर्थिक संकेतों, घरेलू नीतियों और कंपनियों की कमाई पर नजर रखेंगे ताकि शेयरों के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सके। एनालिस्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेश (FII) में स्टेबिलिटी और मैक्रो इकोनॉमिक इंडिकेटर्स रिलायंस के शेयर की रिकवरी के लिए अहम साबित होंगे।
इस बीच, ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) को बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में विफल रहने के लिए $14 मिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह PLI प्रोग्राम के तहत आयात निर्भरता को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का हिस्सा था।
RNEL उन कंपनियों में से एक है, जिसने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की भारत सरकार की योजना के तहत 2022 में बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए बोली जीती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख