return to news
  1. Reliance Industries का शेयर 3% लुढ़का, क्या है दिग्गज शेयर में बिकवाली की वजह?

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries का शेयर 3% लुढ़का, क्या है दिग्गज शेयर में बिकवाली की वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 14:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries Share Price: विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। RIL के शेयरों में यह गिरावट ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और लगातार FII निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आई है।

शेयर सूची

Reliance Industries ऑयल से लेकर टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज समेत कई सेक्टर्स में बड़ी कंपनी है।

Reliance Industries ऑयल से लेकर टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज समेत कई सेक्टर्स में बड़ी कंपनी है।

Reliance Industries Share: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 3 मार्च को 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। यह शेयर 2.85 फीसदी टूटकर 1165.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 1,156 रुपये के अपने नए 52-वीक लो को छू लिया। पिछले 6 महीने में इस शेयर में 22 फीसद की गिरावट आ चुकी है।

FII की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। RIL के शेयरों में यह गिरावट ग्लोबल आर्थिक अनिश्चितताओं और लगातार FII निकासी के चलते भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी के बीच आई है।

पिछले कुछ सप्ताहों में विदेशी निवेशक, सख्त मॉनेटरी पॉलिसी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन तथा मजबूत अमेरिकी डॉलर की चिंताओं का हवाला देते हुए भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं।

Reliance Industries पर एक्सपर्ट्स की राय

रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑयल से लेकर टेलीकॉम, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज समेत कई सेक्टर्स में बड़ी कंपनी है। इसके शेयरों में हाल के कारोबारी दिनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में कमजोरी की वजह FII की भारी बिकवाली और ग्लोबल इकोनॉमिक स्लोडाउन है, जिससे कंपनियों की कमाई पर पड़ रहा है।

हाल के महीनों में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा बिकवाली की है, जिससे रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों पर दबाव बढ़ा है। इसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट आई है, जो भारतीय बाजार में चल रही बिकवाली के सेंटीमेंट को दिखाता है।

Reliance Industries के शेयरों के लिए ये फैक्टर्स होंगे अहम

आगे चलकर निवेशक ग्लोबल आर्थिक संकेतों, घरेलू नीतियों और कंपनियों की कमाई पर नजर रखेंगे ताकि शेयरों के भविष्य का अंदाजा लगाया जा सके। एनालिस्ट्स का मानना है कि विदेशी निवेश (FII) में स्टेबिलिटी और मैक्रो इकोनॉमिक इंडिकेटर्स रिलायंस के शेयर की रिकवरी के लिए अहम साबित होंगे।

RNEL पर जुर्माना

इस बीच, ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) को बैटरी सेल प्लांट स्थापित करने में विफल रहने के लिए $14 मिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह PLI प्रोग्राम के तहत आयात निर्भरता को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास का हिस्सा था।

RNEL उन कंपनियों में से एक है, जिसने लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देने की भारत सरकार की योजना के तहत 2022 में बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग के लिए बोली जीती है।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख