मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 19:47 IST
सारांश
Reliance Industries Q3 Results: कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2.94 लाख करोड़ रुपये हो गया है। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2.67 लाख करोड़ रुपये था। RIL के शेयरों में आज 0.06 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1457.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।
शेयर सूची

RIL Q3: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 0.56% बढ़ा है।
FY26 की सितंबर तिमाही में ₹18,165 करोड़ की तुलना में RIL का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 2.64% बढ़ा है। इस क्वार्टर के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA ₹46,018 करोड़ रहा, जो Q2 के ₹45,885 करोड़ से थोड़ा ज्यादा और एक साल पहले के ₹43,789 करोड़ से ज्यादा है। Q3 के लिए EBITDA मार्जिन 17.4% था, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 18% और पिछले साल इसी क्वार्टर में 18.3% था।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस ने Q3 में ₹1.62 लाख करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले क्वार्टर के ₹1.61 लाख करोड़ से थोड़ा ज्यादा है और पिछले साल इसी क्वार्टर के ₹1.49 लाख करोड़ से 8.7% अधिक है। O2C सेगमेंट का EBITDA ₹16,507 करोड़ रहा, जो Q2 के ₹15,008 करोड़ और एक साल पहले के ₹14,402 करोड़ से अधिक है। EBITDA मार्जिन पिछले क्वार्टर के 9.4% और पिछले साल के Q3 के 9.6% से बढ़कर 10.2% हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल एंड गैस बिजनेस का Q3 रेवेन्यू ₹5833 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹6058 करोड़ और एक साल पहले के ₹6370 करोड़ से कम है। इस सेगमेंट का EBITDA ₹4857 करोड़ रहा, जबकि Q2 में यह ₹5002 करोड़ और Q3 FY25 में ₹5565 करोड़ था। EBITDA मार्जिन QoQ आधार पर 82.6% से बढ़कर 83.3% हो गया, लेकिन YoY आधार पर 87.4% से कम रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस का रेवेन्यू ₹97,912 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के ₹90,544 करोड़ और पिछले साल इसी अवधि के ₹90,351 करोड़ से अधिक है। रिटेल EBITDA बढ़कर ₹6,915 करोड़ हो गया, जो QoQ आधार पर ₹6,817 करोड़ और YoY आधार पर ₹6,840 करोड़ था। मार्जिन 7.1% रहा, जो पिछली तिमाही के 7.5% और एक साल पहले के 7.6% से कम है।
जियो प्लेटफॉर्म्स ने Q3 FY26 में ₹43,683 करोड़ का तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 12.7% अधिक है। यह बढ़ोतरी ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ने, ARPU ग्रोथ और डिजिटल सेवाओं के विस्तार के कारण हुई। एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़कर ₹213.7 हो गया। प्रति व्यक्ति डेटा खपत 40.7 GB प्रति माह रही।
इस तिमाही में EBITDA 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़ हो गया, जिसे ज्यादा रेवेन्यू और बेहतर मार्जिन से सपोर्ट मिला। पिछले साल की तुलना में इसमें 170 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई, जिसका मुख्य कारण ज्यादा ARPU और ऑपरेटिंग लेवरेज था।
जियो का 5G सब्सक्राइबर बेस 250 मिलियन को पार कर गया, जबकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड बेस 25 मिलियन से ज्यादा हो गया। जियो एयरफाइबर दुनिया की पहली फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस सर्विस बन गई जिसके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए, जिससे कुल सब्सक्राइबर बेस 515 मिलियन से ज्यादा हो गया। कुल डेटा ट्रैफिक पिछले साल की तुलना में 34% बढ़कर 62 Exabytes से ज्यादा हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डी. अंबानी ने कहा, "FY26 में सभी बिज़नेस में लगातार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस और ऑपरेशनल मजबूती दिखती है। प्रोडक्ट्स के जरिए हम मोबाइल फोन, घरों, अप्लायंसेज और एंटरप्राइज को कनेक्ट कर रहे हैं। हमारे कनेक्टिविटी और मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा दी गई सिनर्जिस्टिक वैल्यू ने कस्टमर एंगेजमेंट को काफी बढ़ाया है।"
RIL के शेयरों में आज 0.06 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1457.60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 19.72 लाख करोड़ रुपये है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।