return to news
  1. Reliance Industries Q2 Results: Mukesh Ambani की कंपनी RIL का मुनाफा 10% उछला, रेवेन्यू में भी 10% की बढ़ोतरी

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries Q2 Results: Mukesh Ambani की कंपनी RIL का मुनाफा 10% उछला, रेवेन्यू में भी 10% की बढ़ोतरी

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 19:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Q2 Results: RIL के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1416.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप बढ़कर 19.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

शेयर सूची

Reliance Industries

Reliance Industries ने FY26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Reliance Industries Q2 Results: ऑयल से लेकर टेलीकॉम तक का कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आज 17 अक्टूबर को FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.67 फीसदी बढ़कर 18,165 करोड़ रुपये हो गया। इसके पहले FY25 की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,563 करोड़ रुपये था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सितंबर तिमाही में RIL का ऑपरेशन से होने वाला रेवेन्यू 9.94 फीसदी बढ़कर ₹2,58,898 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹2,35,481 करोड़ था। RIL के शेयरों में आज 1.35 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1416.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप बढ़कर 19.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

सितंबर तिमाही में कैसे रहे RIL के नतीजे?

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में EBITDA 50,367 करोड़ रुपये दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के 43,934 करोड़ रुपये से 15% अधिक है। कंपनी का EBITDA मार्जिन 80 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 17.8% हो गया। कंपनी की कुल आय (Gross Revenue) 9.9% बढ़कर ₹2,83,548 करोड़ पहुंच गई है। यहां हमने रिलायंस के अलग-अलग बिजनेस के प्रदर्शन की पूरी जानकारी दी है।

  • जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) का रेवेन्यू 14.9% बढ़ा, जो मोबाइल और होम सब्सक्राइबर बेस में तेजी, बढ़ते ARPU (प्रति यूजर औसत आय) और डिजिटल सेवाओं के विस्तार से संभव हुआ।
  • रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की आय में 18% की बढ़त दर्ज की गई। ग्रॉसरी और फैशन सेगमेंट ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जो 23% और 22% बढ़े। वहीं, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री भी 18% बढ़ी, जिसे GST दरों में कमी और नए लॉन्च का फायदा मिला।
  • ऑयल टू केमिकल्स (O2C) बिजनेस की आय 3.2% बढ़ी। कंपनी की बिक्री के लिए उत्पादन 2.3% बढ़ा। जियो-बीपी के जरिए ईंधन खुदरा कारोबार में भी विस्तार हुआ, जिसमें HSD की बिक्री 34% और पेट्रोल (MS) की बिक्री 32% बढ़ी।
  • हालांकि, ऑयल और गैस सेगमेंट की आय 2.6% घट गई, क्योंकि केजी-डी6 ब्लॉक में उत्पादन में प्राकृतिक गिरावट आई और कंडेन्सेट के दाम कम रहे। फिर भी, गैस की बेहतर कीमत और CBM उत्पादन से कुछ राहत मिली।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने घोषणा की है कि जियो ने एक अहम उपलब्धि हासिल कर ली है, उसके ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। वर्तमान में कुल ग्राहकों की संख्या 50.6 करोड़ है।

Mukesh Ambani ने नतीजों पर क्या कहा?

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने सभी प्रमुख सेगमेंट्स- O2C, जियो और रिटेल में मजबूत प्रदर्शन किया है। रिलायंस का कंसॉलिडेटेड EBITDA 14.6% बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति और कंपनी की फुर्तीली रणनीति को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि जियो का डिजिटल बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है। जियो की 5G सेवाओं और नई तकनीकों की मदद से घरों और मोबाइल यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।

रिटेल कारोबार में सभी फॉर्मैट्स में बिक्री बढ़ी है, जिससे कंपनी की आय और मुनाफे में उछाल आया। अंबानी ने कहा कि GST में हालिया सुधारों से उपभोग आधारित विकास को और गति मिलेगी। O2C कारोबार ने ऊर्जा बाजार की अस्थिरता के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है। फ्यूल मार्जिन पिछले साल की तुलना में बेहतर रहे, हालांकि केमिकल्स सेगमेंट अभी भी ओवरकैपेसिटी की वजह से दबाव में है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के नए क्षेत्र न्यू एनर्जी, मीडिया और कंज्यूमर ब्रांड्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। रिलायंस का लक्ष्य है कि ये नए सेक्टर भी भविष्य में इंडस्ट्री लीडर बनें। अंत में, अंबानी ने कहा कि कंपनी AI के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है, ताकि भारत और भारतीयों के लिए नई तकनीक का पूरा लाभ उठाया जा सके।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख