return to news
  1. Reliance Industries Q1 Results: RIL के मुनाफे में 78% का जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू में भी 5% की बढ़ोतरी

मार्केट न्यूज़

Reliance Industries Q1 Results: RIL के मुनाफे में 78% का जबरदस्त उछाल, रेवेन्यू में भी 5% की बढ़ोतरी

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 18, 2025, 20:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance Industries के शेयरों की आज लगभग फ्लैट क्लोजिंग हुई है। यह स्टॉक BSE पर 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1476.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 19.98 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

शेयर सूची

Reliance Industries Q1

Reliance Industries Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज 18 जुलाई को अपना रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है।

Reliance Industries Q1 Results: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने आज 18 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 78 फीसदी का शानदार उछाल आया है। कंपनी ने इस अवधि में 26,994 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपये था।

अन्य आय में 280% की बढ़ोतरी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में इस तेज उछाल की वजह पहली तिमाही में अन्य आय में हुई जबरदस्त वृद्धि है। जून तिमाही में कंपनी की अन्य आय 280% बढ़कर ₹15,119 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह ₹3,983 करोड़ थी।

एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी की बिक्री और कंज्यूमर बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन का असर नेट प्रॉफिट में दिख रहा है। एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बिक्री से कंपनी को 8,924 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ हुआ। अगर इस लाभ को हटा दिया जाए, तो भी मुनाफे में 25% की मजबूत बढ़ोतरी हुई है।

कैसे रहे RIL के नतीजे

ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹257,923 करोड़ की तुलना में 5.9% बढ़कर ₹273252 करोड़ हो गया। रिटेल सेगमेंट का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹75630 करोड़ की तुलना में 11% बढ़कर ₹84,172 करोड़ हो गया।

डिजिटल सर्विसेज बिजनेस का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही के ₹35,470 करोड़ की तुलना में 18% बढ़कर ₹41,949 करोड़ हो गया। इस बीच, O2C बिजनेस का रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1.5% की मामूली गिरावट के साथ ₹154,804 करोड़ रह गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA लगभग 11 फीसदी बढ़कर ₹42,905 करोड़ हो गया। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 80 आधार अंक बढ़कर 17.25% हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 16.41% था।

RIL का ऑपरेटिंग मार्जिन जून तिमाही में 10.6 फीसदी रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 10.5% और पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 9.8% था। ऑपरेटिंग मार्जिन में यह तेज उछाल मुख्य रूप से मटेरियल्स की लागत में 10% की गिरावट के कारण आया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹109,206 करोड़ के मुकाबले ₹99,282 करोड़ रहा।

Jio Platforms का नेट प्रॉफिट 25% बढ़ा

जियो प्लेटफॉर्म्स का चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये, सकल राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये रहाः कंपनी बयान।

शेयरों की फ्लैट क्लोजिंग

RIL के शेयरों की आज लगभग फ्लैट क्लोजिंग हुई है। यह स्टॉक BSE पर 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1476.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 19.98 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।