return to news
  1. कब आएगा Reliance Industries का FY25 Q4 रिजल्ट, क्या डिविडेंड का होगा ऐलान?

मार्केट न्यूज़

कब आएगा Reliance Industries का FY25 Q4 रिजल्ट, क्या डिविडेंड का होगा ऐलान?

सारांश

Reliance Industries Ltd. एक इंडियन मल्टीनैशनल ग्रुप है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। इसके बिजनेस में एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, नैचुरल गैस, रिटेल, मनोरंजन, टेलिकम्यूनिकेशन्स, मास मीडिया और टेक्सटाइल शामिल हैं।

शेयर सूची

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के FY25 के आखिरी तिमाही के नतीजे कब आएंगे?

इन दिनों देश की दिग्गज कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के चौथे यानी कि अपने आखिरी क्वार्टर के नतीजे घोषित कर रही हैं। इसी लिस्ट में Reliance Industries का नाम भी जुड़ गया है, जिसने बताया है कि वह FY25 के अपने आखिरी क्वार्टर का रिजल्ट कब घोषित करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया है कि 25 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग के बाद Q4 रिजल्ट्स का ऐलान किया जाएगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक्सचेंज को 25 अप्रैल 2025 को होने वाली बोर्ड बैठक के बारे में बताया है, जिसमें मार्च 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के आखिरी क्वार्टर के नतीजे, डिविडेंड का ऐलान और फंड जुटाने पर विचार की जानकारी दी जाएगी। ऐसे में इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।

FY25 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4% बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले की बात करें तो यह 17,265 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2.43 लाख करोड़ रुपये हो गया था, जो दिसंबर 2023 क्वार्टर में 2.27 लाख करोड़ रुपये था।

इसके अलावा बोर्ड मीटिंग में फाइनल डिविडेंड को लेकर भी फैसला लिया जाएगा। 2024 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। अब इन्वेस्टर्स की निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि FY25 के आखिरी क्वार्टर में क्या कंपनी इससे ज्यादा का डिविडेंड का प्रपोजल देगी या फिर डिविडेंड इससे कम रहेगा?

Reliance Industries Ltd. के बारे में

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनैशनल ग्रुप है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। इसके बिजनेस में एनर्जी, पेट्रोकेमिकल्स, नैचुरल गैस, रिटेल, मनोरंजन, टेलिकम्यूनिकेशन्स, मास मीडिया और टेक्सटाइल शामिल हैं। रिलायंस मार्केट पूंजीकरण और रेवेन्यू के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी पब्लिक कंपनी है और दुनिया भर में 100वीं सबसे बड़ी कंपनी है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image