return to news
  1. Reliance AGM: JIO IPO के लिए इंतजार जल्द होगा खत्म, मुकेश अंबानी ने बताया फ्यूचर प्लान

मार्केट न्यूज़

Reliance AGM: JIO IPO के लिए इंतजार जल्द होगा खत्म, मुकेश अंबानी ने बताया फ्यूचर प्लान

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 15:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Reliance AGM: मुकेश अंबानी ने एजीएम में कहा कि तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक का यह ग्रुप 2026 की पहली छमाही तक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए अपनी शेयर बिक्री के लिए आवेदन करने की सभी तैयारियां कर रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

जियो का आईपीओ अगले साल आएगा, मुकेश अंबानी ने बताया फ्यूचर प्लान

Jio IPO News: रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ऐलान कर दिया कि अगल साल यानी कि 2026 के शुरुआती छह महीनों में जियो आईपीओ लेकर आएगा। जियो आईपीओ को लेकर सुगबुगाहट काफी समय से चल रही थी और इसके आधिकारिक ऐलान का सबको इंतजार था। जैसी की उम्मीद की जा रही थी, मुकेश अंबानी ने एजीएम में जियो आईपीओ को लेकर जानकारी दी। अंबानी ने एजीएम में कहा कि तेल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर तक का यह ग्रुप 2026 की पहली छमाही तक आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए अपनी शेयर बिक्री के लिए आवेदन करने की सभी तैयारियां कर रहा है।

मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं एजीएम में कहा, ‘हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को लिस्ट करना है, बशर्ते सभी जरूरी अप्रूवल्स मिल जाएं।’ अंबानी ने कहा, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इससे यह साबित होगा कि जियो हमारे ग्लोबल काउंटरपार्ट्स की तरह ही मूल्य सृजन करने में सक्षम है। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा।’अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है। अंबानी ने कहा, ‘50 करोड़ का आंकड़ा आपके अटूट विश्वास और समर्थन का प्रतीक है। मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। जियो की कल्पना ऐसे समय में की गई थी जब भारत के डिजिटल परिवर्तन का रास्ता मुश्किलों से भरा था। अत्यधिक डेटा कीमतों, खराब कनेक्टिविटी और कम गति ने भारतीयों की डिजिटल आकांक्षाओं को दबा दिया था।’

अंबानी ने आगे कहा कि जियो हर भारतीय को मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड से जोड़ेगा, यह हर भारतीय घर को जियो स्मार्ट होम, जियोटीवी+, जियो टीवी ओएस और निर्बाध ऑटोमेशन जैसी डिजिटल सेवाओं से लैस करेगा। उन्होंने आगे कहा कि जियो हर भारतीय व्यवसाय और उद्यम को सरल, स्केलेबल और सुरक्षित प्लेटफॉर्म के साथ डिजिटल बनाएगा। अंबानी ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जियो के लिए आगे का रास्ता अब तक की उसकी यात्रा से भी बेहतर है।’ अंबानी ने कहा, ‘FY2025 में जियो का रेवेन्यू 1,28,218 करोड़ रुपये था, जो 17% की वृद्धि दर्शाता है, और EBITDA 64,170 करोड़ रुपये (7.5 बिलियन डॉलर) था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख