मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 11, 2025, 12:02 IST
सारांश
Readymix Construction Machinery IPO Allotment: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर करीब 5 गुना बोली लगी थी। सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस इशू पर ऑफर किए गए 20.37 लाख शेयर्स के बदले 95.41 लाख शेयर्स के लिए बोली लगाई गई थी।
प्लांट और मशीनरी के लिए इंजिनियरिंग सलूशन्स देती है कंपनी।
प्लांट्स और मशीनरी के लिए इंजिनियरिंग सलूशन्स देने वाली कंपनी Readymix Construction Machinery के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) के शेयर्स का अलॉटमेंट मंगलवार, 11 फरवरी को फाइनल हो रहा है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर करीब 5 गुना बोली लगी थी। जिन निवेशकों की बोली सफल रही है, उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी सूचना दे दी जाएगी।
सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन इस इशू पर ऑफर किए गए 20.37 लाख शेयर्स के बदले 95.41 लाख शेयर्स के लिए बोली लगाई गई थी। इसमें सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक जिन्होंने ऑफर किए गए 4.37 लाख शेयर्स के बदले 22.35 लाख शेयर्स पर बोली लगाई जबकि खुदरा निवेशकों ने 10.18 लाख शेयर्स के बदले 43.36 लाख शेयर्स की बुकिंग की। योग्य संस्थागत खरीददारों ने 5.82 लाख शेयर्स के बदले 29.7 लाख शेयर्स के लिए बोली लगाई।
Readymix Construction Machinery SME IPO का फाइनल अलॉटमेंट स्टेटस NSE और रजिस्ट्रार Bigshare Services की वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकता है।
Readymix Construction Machinery IPO में सिर्फ 30.62 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इस आईपीओ से आने वाला कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।
₹37.65 करोड़ के इस बुक बिल्डिंग आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹121-123 प्रति शेयर का रखा गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 1000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.21 लाख है।
Readymix Construction Machinery इंजिनियरिंग कंपनी है जो इंडस्ट्रियल प्लांट्स और मशीनरी की डिजाइन से लेकर डिवेलपमेंट और इंस्टॉलेशन जैसे प्रॉजेक्ट्स देखती है। यह पुणे से ऑपरेट करती है और देश-विदेश में बिजनेस करती है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए अपने बकाये चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों में निवेश का है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख