return to news
  1. RBI Rate Cut: ब्याज दरों में कटौती से बाजार खुश, Bank, Realty और Auto स्टॉक्स में दिखी हरियाली

मार्केट न्यूज़

RBI Rate Cut: ब्याज दरों में कटौती से बाजार खुश, Bank, Realty और Auto स्टॉक्स में दिखी हरियाली

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड December 05, 2025, 11:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBI Rate Cut: रिपोर्ट लिखे जाने के समय Nifty Auto में 0.65 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 27913.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। Nifty Bank भी 0.52 फीसदी बढ़कर 59,594.95 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा Nifty Realty में तो 1.26 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली।

Stock Market

Stock Market: निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 10 में से 9 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे।

RBI Rate Cut: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की MPC ने एक बार फिर रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है। इसके साथ ही मौजूदा कैलेंडर ईयर में अब तक इसमें 1.25% की कटौती हो चुकी है। इस घोषणा के बाद आज 5 दिसंबर को ऑटो, फाइनेंशियल और रियल एस्टेट जैसे रेट-सेंसिटिव स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। रिपोर्ट लिखे जाने के समय BSE Sensex में 380.69 अंकों की तेजी थी और यह 85,635.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। दूसरी तरफ Nifty 50 भी 111.95 अंकों की बढ़त के साथ 26,145.15 के स्तर पर था।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

रेट-सेंसिटिव स्टॉक्स में दिखी खरीदारी

रिपोर्ट लिखे जाने के समय Nifty Auto में 0.65 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 27913.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। सबसे ज्यादा तेजी Maruti Suzuki India, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और Eicher Motors जैसे शेयरों में देखी गई। इंडेक्स में शामिल ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे।

Nifty Bank भी 0.52 फीसदी बढ़कर 59,594.95 के स्तर पर पहुंच गया। इंडेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। PNB, SBIN और IDFC First Bank के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। इसके अलावा Nifty Realty में तो 1.26 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली। बता दें कि रेट कट से हाउसिंग डिमांड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके चलते रियल्टी शेयरों में खरीदारी बढ़ी है।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 10 में से 9 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। सबसे ज्यादा तेजी Prestige Estates Projects, DLF और Oberoi Realty जैसे शेयरों में देखी गई। Nifty Financial Services और Nifty PSU Bank जैसे दूसरे मुख्य इंडेक्स भी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। Nifty प्राइवेट बैंक में भी हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है।

RBI का बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने पर जोर

RBI ने बैंकों में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए दो बड़े कदम उठाए हैं। दिसंबर महीने में RBI ₹1 लाख करोड़ के सरकारी बॉन्ड की OMO यानी ओपन मार्केट ऑपरेशन के तहत खरीद करेगा। इसके साथ ही $5 बिलियन का तीन साल का USD/INR स्वैप भी किया जाएगा। इन दोनों कदमों से बैंकिंग सिस्टम में तरलता यानी पैसा बढ़ेगा, जिससे बैंकों के लिए सस्ते लोन देना आसान होगा और इससे कारोबार और खपत को सपोर्ट मिलेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख