return to news
  1. इस नवरत्न PSU को मिला आधार सर्विस से जुड़ा करोड़ों का ऑर्डर, स्टॉक में दिखा एक्शन

मार्केट न्यूज़

इस नवरत्न PSU को मिला आधार सर्विस से जुड़ा करोड़ों का ऑर्डर, स्टॉक में दिखा एक्शन

Upstox

3 min read | अपडेटेड November 03, 2025, 11:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नवरत्न पीएसयू रेलटेल कारपोरेशन की झोली में एक बड़ा सरकारी ऑर्डर आया है। कंपनी को NICSI से 32.43 करोड़ रुपये का काम मिला है। यह ऑर्डर आधार आधारित e-KYC सर्विस के एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस से जुड़ा है।

शेयर सूची

Stock Market

Stock Market: पॉजिटिव तिमाही नतीजों के चलते आज FMCG और बैंकिंग स्टॉक्स के लिए सेंटीमेंट में सुधार हुआ है।

रेलवे से जुड़ी सरकारी कंपनी रेलटेल कारपोरेशन आफ इंडिया (RailTel) के लिए सोमवार का दिन एक अच्छी खबर लेकर आया है। कंपनी को नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेस इंक (NICSI) से करोड़ों रुपये का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर देश के आम आदमी से जुड़े 'आधार' (Aadhaar) की एक खास सर्विस के लिए है। जैसे ही यह खबर शेयर बाजार में पहुंची, निवेशकों ने रेलटेल के शेयरों में दिलचस्पी दिखाई और स्टॉक में एक्शन देखने को मिला।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

32 करोड़ का यह ऑर्डर क्या है?

रेलटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्हें NICSI से 32.43 करोड़ रुपये (टैक्स अलग से) का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 'आधार' आधारित e-KYC सर्विस के लिए है। इस प्रोजेक्ट के तहत रेलटेल को एप्लीकेशन डेवलपमेंट और मेंटेनेंस (Application Development & Maintenance Services) का काम संभालना है। सीधे शब्दों में कहें तो, रेलटेल आधार के e-KYC सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने और उसे वक्त के हिसाब से और बेहतर बनाने के लिए अपनी तकनीकी सेवाएं देगी। यह ऑर्डर रेलटेल की मजबूत तकनीकी काबिलियत और सरकारी प्रोजेक्ट्स में उसकी अहमियत को दिखाता है।

क्या करती है रेलटेल?

रेलटेल कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एक 'मिनी नवरत्न' कंपनी है। यह देश की सबसे बड़ी न्यूट्रल टेलीकाम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक मानी जाती है। रेलटेल के पास पूरे देश में फैला आप्टिकल फाइबर केबल का एक बहुत मजबूत नेटवर्क है, जो ज्यादातर रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे बिछाया गया है। कंपनी ब्राडबैंड, वीपीएन, डेटा सेंटर और सरकारी दफ्तरों को सुरक्षित नेटवर्क देने जैसी कई तरह की सेवाएं देती है। डिजिटल इंडिया अभियान को सफल बनाने में रेलटेल की बड़ी भूमिका रही है।

खबर आते ही शेयरों में तेजी

सोमवार को जैसे ही बाजार में रेलटेल को यह ऑर्डर मिलने की खबर आई, कंपनी के शेयरों पर इसका तुरंत असर दिखा। निवेशकों ने इस खबर को सकारात्मक रूप से लिया और शेयर में खरीदारी शुरू कर दी, जिससे स्टॉक की कीमत में उछाल आया। बाजार के जानकारों का मानना है कि इस तरह के बड़े सरकारी ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत करते हैं। इससे कंपनी की आने वाले समय में होने वाली कमाई (रेवेन्यू) को लेकर भरोसा बढ़ता है। यह 32 करोड़ का ऑर्डर रेलटेल के लिए एक अहम उपलब्धि है।

कंपनी के लिए आगे का रास्ता

रेलटेल लगातार टेक्नोलाजी और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मैदान में अपना काम बढ़ा रही है। आधार e-KYC जैसे अहम प्रोजेक्ट से जुड़ना यह साबित करता है कि कंपनी के पास ऊंचे दर्जे की तकनीकी विशेषज्ञता है। भारत में जिस तेजी से सब कुछ डिजिटल हो रहा है, उसमें e-KYC जैसी सेवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है। रेलटेल का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी कंपनी होने का भरोसा उसे भविष्य में ऐसे और भी बड़े प्रोजेक्ट हासिल करने में मदद कर सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख