return to news
  1. Quality Power Share: अधिग्रहण का ऐलान करते ही रॉकेट बने शेयर, 11% का तगड़ा उछाल

मार्केट न्यूज़

Quality Power Share: अधिग्रहण का ऐलान करते ही रॉकेट बने शेयर, 11% का तगड़ा उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड March 07, 2025, 13:25 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Quality Power Electrical Equipments Share Price: क्वालिटी पावर के शेयर हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए। इसका इश्यू प्राइस 425 रुपये था, जबकि लिस्टिंग ₹430 के भाव पर हुई। इस तरह निवेशकों को मामूली मुनाफा ही हुआ। लिस्टिंग के बाद भी इसमें गिरावट जारी रही और शेयर ने 335.50 रुपये के निचले स्तर को छू लिया। हालांकि, अब इसमें तेजी दिख रही है।

शेयर सूची

QPOWER
--
Quality Power Share: क्वालिटी पावर हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल उपकरण और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

Quality Power Share: क्वालिटी पावर हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल उपकरण और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है।

Quality Power Share: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के शेयरों में आज 7 मार्च को जमकर खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयरों में आज इंट्राडे में करीब 11 फीसदी तक की रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक 6.21 फीसदी बढ़कर 359 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Quality Power ने किया मेहरू इलेक्ट्रिकल का अधिग्रहण

दरअसल, क्वालिटी पावर ने घोषणा की है कि उसने मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। यह डील शेयर परचेज एग्रीमेंट के माध्यम से 120 करोड़ रुपये में की गई।

क्वालिटी पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ."यह अधिग्रहण एक रणनीतिक उपलब्धि है, जो कंपनी की लॉन्ग टर्म विजन के मुताबिक है। इसका मकसद तकनीकी क्षमताओं, USP, मैन्युफैक्चरिंग स्केल और ग्लोबल मार्केट तक पहुंच को बढ़ाना है।"

अधिग्रहण पर Quality Power का बयान

मेहरू के अधिग्रहण पर क्वालिटी पावर के ज्वाइंट मैनेजिंग एंड होल-टाइम डायरेक्टर भरनीधरन पंड्यान ने कहा, "यह अधिग्रहण हाल ही में खत्म हुए IPO के प्रमुख लक्ष्यों में से एक था। कंपनी ने तेजी से अपनी कमिटमेंट को पूरा किया है। इस कदम से क्वालिटी पावर की नई तकनीकों, सटीक इंजीनियरिंग और हाई-वोल्टेज इक्विपमेंट्स में मार्केट लीडरशिप की कमिटमेंट मजबूत होती है।"

हाल ही में हुई है Quality Power की लिस्टिंग

क्वालिटी पावर के शेयरों की हाल ही में स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर 24 फरवरी 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट हुए। इसकी लिस्टिंग BSE पर 1.66 फीसदी और NSE पर 1.18 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है।

हालांकि, लिस्टिंग के दिन कंपनी के शेयर 10 फीसदी टूट गए थे। NSE पर इसकी लिस्टिंग ₹430 और BSE पर ₹432.05 प्रति शेयर हुई। यह इसके IPO इश्यू प्राइस ₹425 प्रति शेयर से थोड़ा अधिक था।

Quality Power का कारोबार

क्वालिटी पावर हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल उपकरण और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है, जिसमें रिएक्टर्स, ट्रांसफॉर्मर, लाइन ट्रैप्स और पावर क्वालिटी सॉल्यूशन शामिल हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भारत और तुर्की में हैं, और इसके उपकरण 100 से अधिक देशों में 765kV सिस्टम तक इंस्टॉल किए गए हैं।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख