मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 23, 2025, 08:44 IST
सारांश
ITC Q4 Results: चालू ऑपरेशन से कंपनी का मुनाफा 3% सालाना की मामूली बढ़ोतरी के साथ 5,155 करोड़ रुपये हो गया। फर्म का रेवेन्यू बढ़कर 18,494 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी ने 7.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
Q4FY25 results: होनासा कंज्यूमर का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 18% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया।
चालू ऑपरेशन से मुनाफा 3% सालाना की मामूली बढ़ोतरी के साथ 5,155 करोड़ रुपये हो गया। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 10% बढ़कर 20,376 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 18,562 करोड़ रुपये था। आईटीसी ने 7.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
आज 22 मई को कई दिग्गज कंपनियों के FY25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वहीं, कई ऐसी कंपनियां भी हैं, जिनके नतीजे कुछ ही समय में घोषित कर दिए जाएंगे।
आज नतीजे घोषित करने वाली अन्य कंपनियों में Grasim, Honasa Consumer, Astra Microwave, Blue Coast Hotels, Container Corp, Capital Trade, Dhunseri Tea, Emami Realty, Emcure Pharma, Eyantra Ventures, Jay Bharat Maruti जैसी कंपनियां भी हैं।
FMCG कंपनी ITC ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। आईटीसी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 19,562 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि, इसमें बंद ऑपरेशन से 15,179 करोड़ रुपये का वन-टाइम एक्सेप्शनल आइटम शामिल है। इस बीच फर्म का रेवेन्यू बढ़कर 18,494 करोड़ रुपये हो गया। आईटीसी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 7.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।
मामाअर्थ ब्रांड चलाने वाली कंपनी होनासा कंज्यूमर का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 18% घटकर 25 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 30 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 534 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 471 करोड़ रुपये से 13% अधिक है।
कंपनी का रेवेन्यू ₹587.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 459.6 करोड़ था। इसमें 27.8% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 53 करोड़ रुपये रहा।
एमक्योर फार्मा का नेट प्रॉफिट 64.4 फीसदी बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 115 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी 19.5 फीसदी बढ़कर 2,116 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 1,771.3 करोड़ रुपये था।
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DFPCL) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 20.74 फीसदी बढ़कर 277.66 करोड़ रुपये हो गया। इसकी कुल आय 26 फीसदी बढ़कर 2,716.99 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,158.56 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च 1,862.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,396.99 करोड़ रुपये अधिक रहा।
कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चार गुना बढ़कर ₹82.19 करोड़ सालाना हो गया। रेवेन्यू 14.1% बढ़कर ₹1,190.39 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹1,043.50 करोड़ था। शुद्ध लाभ 352% बढ़कर ₹82.19 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹18.18 करोड़ था। EBITDA भी 7% बढ़कर ₹217.86 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹204.32 करोड़ थाष। मार्जिन 18.3% रहा, जबकि पिछले साल 19.6% था
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ITC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.8 फीसदी बढ़कर 17,371 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके पहले मार्च 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 16,579 करोड़ रुपये था। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्च 2024 के आंकड़ों में आईटीसी होटल्स के आंकड़े शामिल हैं, जिसे अब अलग एंटिटी बना दिया गया है। Q4FY25 में नेट प्रॉफिट 4,906 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,022 करोड़ रुपये था, जो 2.3 प्रतिशत की गिरावट है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।