return to news
  1. Q4 Results Today (May 2): Godrej Properties, V Mart, Indian Overseas Bank.... आज कौन देगा कमाई का ब्योरा?

मार्केट न्यूज़

Q4 Results Today (May 2): Godrej Properties, V Mart, Indian Overseas Bank.... आज कौन देगा कमाई का ब्योरा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 02, 2025, 08:32 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q4 Earnings Report Today (May 2): वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च में खत्म तिमाही के नतीजे सामने रखने का सिलसिला मई में जारी रहेगा। इस कड़ी में आज करीब 40 कंपनियां अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान करने जा रही हैं। अपनी कमाई का ब्योरा 2 मई को जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट में Godrej Properties, V Mart, Indian Overseas Bank जैसे नाम शामिल हैं।

शेयर सूची

करीब 40 कंपनियां 2 मई को जारी करेंगी FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान।

करीब 40 कंपनियां 2 मई को जारी करेंगी FY25 के वित्तीय नतीजों का ऐलान।

Q4FY25 Financial Results May 2: वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही के दौरान अपनी कमाई और नफे-नुकसान की रिपोर्ट पेश करने वाली कंपनियों में आज, शुक्रवार 2 मई को 37 नाम और जुड़ने जा रहे हैं।

आज स्टॉक मार्केट के सामने अपना वित्तीय रिपोर्ट कार्ड रखने वाली कंपनियों में रेडीमेड गार्मेंट जैसे प्रॉडक्ट्स सप्लाई करने वाली रीटेल स्टोर चेन V Mart Retail, लोहे और स्टील के पाइप सप्लाई करने वाली Jindal Saw, सार्वजनिक क्षेत्र का Indian Overseas Bank, रियल एस्टेट कंपनी Godrej Properties जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा City Union Bank, Deep Industries, Aether Industries, Gravita India, Infobeans Technologies, Marico, Newgen Software Technologies, Parag Milk Foods, Sunteck Realty, Latent View Analytics भी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान आज करने वाले हैं।

आज (2 मई) को Q4FY25 के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली कंपनियों की लिस्ट-
  • Marico Ltd
  • Godrej Properties Ltd
  • Indian Overseas Bank Ltd
  • City Union Bank Ltd
  • Gravita India Ltd
  • R R Kabel Ltd
  • Jindal Saw Ltd
  • Newgen Software Technologies Ltd
  • Sanofi Consumer Healthcare India Ltd
  • AMI Organics Ltd
  • Sunteck Realty Ltd
  • Latent View Analytics Ltd
  • Archean Chemical Industries Ltd
  • V-Mart Retail Ltd
  • Aether Industries Ltd
  • Nitco Ltd
  • Dhani Services Ltd
  • Deep Industries Ltd
  • Tahmar Enterprises Ltd
  • Parag Milk Foods Ltd
  • PNB Gilts Ltd
  • Yasho Industries Ltd
  • Tatva Chintan Pharma Chem Ltd
  • InfoBeans Technologies Ltd
  • Subex Ltd
  • Nitta Gelatin India Ltd
  • Sadhana Nitrochem Ltd
  • Dhampur Bio Organics Ltd
  • Petro Carbon and Chemicals Ltd
  • AAA Technologies Ltd
  • TRF Ltd
  • Omax Autos Ltd
  • Moksh Ornaments Ltd
  • Transwarranty Finance Ltd
  • Mishka Exim Ltd
  • Nagarjuna Agritech Ltd

इसके पहले गुरुवार को Adani Group की कंपनी Adani Enterprises, Zomato-Blinkit की पेरंट कंपनी Eternal समेत कई कंपनियों के नतीजे सामने आए।

Adani Group की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises Ltd. का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 7.5 गुना उछलकर 3,845 करोड़ रुपये हो गया। उपभोक्ता वस्तुओं के उद्यम विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से हुए एकमुश्त लाभ और सौर विनिर्माण एवं हवाई अड्डा कारोबार में मजबूत वृद्धि के दम पर कंपनी के लाभ में जबर्दस्त उछाल देखा गया है।

कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3,845 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 450.58 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

हालांकि, विल्मर की हिस्सेदारी बिक्री से एकमुश्त लाभ को समायोजित करने के बाद Adani Enterprises का शुद्ध लाभ 1,313 करोड़ रुपये रहा। विल्मर में हिस्सेदारी बिक्री से कंपनी को 3,286 करोड़ रुपये मिले थे।

वहीं, Zomato और Blinkit ब्रांड की पेरंट कंपनी Eternal ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 39 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया। मार्च में खुद को 'इटर्नल' ब्रांड के रूप में पेश करने वाली कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 175 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली फर्म का जनवरी-मार्च तिमाही में परिचालन से राजस्व 5,833 करोड़ रुपये था। नियामकीय सूचना से पता चला कि एक साल पहले की अवधि में यह 3,562 करोड़ रुपये था।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।