मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 08:57 IST
सारांश
Q4 results: दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा को घरेलू कारोबार में लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में सिंगल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसका रेवेन्यू सालाना 9 फीसदी बढ़ सकता है।
Q4 results: आज गुरुवार को कुल 165 कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।
इसके अलावा, Astra Microwave, Blue Coast Hotels, Container Corp, Capital Trade, Dhunseri Tea, Emami Realty, Emcure Pharma, Eyantra Ventures, Jay Bharat Maruti जैसी कंपनियां भी अपने नतीजों का ऐलान करेंगी।
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार ITC का रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.8 फीसदी बढ़कर 17,371 करोड़ रुपये हो सकता है। इसके पहले मार्च 2024 तिमाही में यह आंकड़ा 16,579 करोड़ रुपये था। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि मार्च 2024 के आंकड़ों में आईटीसी होटल्स के आंकड़े शामिल हैं, जिसे अब अलग एंटिटी बना दिया गया है।
Q4FY25 में नेट प्रॉफिट 4,906 करोड़ रुपये होने की संभावना है, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 5,022 करोड़ रुपये था, जो 2.3 प्रतिशत की गिरावट है।
दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा को घरेलू कारोबार में लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में सिंगल डिजिट ग्रोथ दिख सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसका रेवेन्यू सालाना 9 फीसदी बढ़ सकता है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब 6 फीसदी की सालाना बढ़त की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि 4QFY25 में US में 500 मिलियन डॉलर की बिक्री होगी, जिसका मुख्य कारण gRevlimid की बिक्री में वृद्धि है।
आज GMR Airports, Max Estates, The Ramco Cements, Reliance Home Finance, Strides Pharma Science, Neo Infracon, NGL Fine Chem, Nibe Ordnance and Maritime, Niraj Cement Structurals, NR International, Nukleus Office Solutions, Orient Bell, Orient Paper & Industries, Oswal Leasing, Padmanabh Industries, Panabyte Technologies, Panth Infinity, PH Capital, Power Mech Projects, Paradeep Parivahan, Pradeep Metals, Premier Explosives, Premier, Radix Industries (India), Raja Bahadur International, Ramgopal Polytex, Ramsons Projects, Raymed Labs, Regis Industries और Rithwik Facility Management Services के तिमाही नतीजे भी जारी होंगे।
इसके अलावा, आज गुरुवार को Sandhar Technologies, Saurashtra Cement, Shalimar Wires Industries, Shervani Industrial Syndicate, Shiva Mills, Shiva Texyarn, Shree Ganesh Biotech (India), Singer India, Sharanam Infraproject and Trading, Sirca Paints India, Sita Enterprises, Sarthak Metals, South West Pinnacle Exploration, Southern Latex, Subros, Sundaram Multi Pap और Sungold Capital भी अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगी।
इस लिस्ट में Tainwala Chemicals and Plastics (India), Taparia Tools, TBO TEK, Tribhovandas Bhimji Zaveri, TV Today Network, Udaipur Cement Works, UFO Moviez India, Unichem Laboratories, Universal Cables, U. Y. Fincorp, Valiant Organics, Vindhya Telelinks, VMS Industries, Voith Paper Fabrics India, Walchandnagar Industries और Windlas Biotech and Wherrelz IT Solutions भी शामिल हैं।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।