return to news
  1. Q3 Results 22 Jan Highlights: IIFL फाइनेंस और इंडियन बैंक की बढ़ी कमाई, ओरिएंट इलेक्ट्रिक के मुनाफे में आई गिरावट

मार्केट न्यूज़

Q3 Results 22 Jan Highlights: IIFL फाइनेंस और इंडियन बैंक की बढ़ी कमाई, ओरिएंट इलेक्ट्रिक के मुनाफे में आई गिरावट

विकास तिवारी

14 min read | अपडेटेड January 22, 2026, 18:59 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3 Results LIVE: भारतीय शेयर बाजार में आज हलचल तेज रहेगी क्योंकि इंडिगो, डीएलएफ और अडानी ग्रुप की कंपनियों समेत 50 से अधिक प्रमुख संस्थान अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करने जा रहे हैं। इन परिणामों का असर संबंधित सेक्टर के शेयरों और बाजार की दिशा पर साफ दिखेगा।

शेयर सूची

q3-results-live-today-january-22-indigo-dlf-adani-energy-bandhan-bank

आज आने वाले दिग्गज कंपनियों के तिमाही नतीजों से बाजार की दिशा और निवेशकों का उत्साह तय होगा।

Q3 Results LIVE: भारतीय कॉर्पोरेट जगत के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि 22 जनवरी को अलग-अलग सेक्टर की 50 से ज्यादा प्रमुख कंपनियां अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई इस तिमाही के आंकड़ों का इंतजार निवेशक काफी समय से कर रहे हैं। आज आने वाले नतीजों में एविएशन, रियल एस्टेट, बैंकिंग और आईटी सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। नतीजों में सबसे बड़ा नाम इंडिगो एयरलाइंस की संचालक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का है। एविएशन सेक्टर के साथ-साथ रियल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ के प्रदर्शन पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। इसके अलावा अडानी समूह की दो बड़ी कंपनियां अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस भी आज अपने वित्तीय आंकड़े सार्वजनिक करने वाली हैं। आईटी सेक्टर से कोफोर्ज और एमफैसिस जैसी कंपनियां अपनी आय के आंकड़े पेश करेंगी जिनसे सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के मौजूदा रुझान का पता चलेगा।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

[Live Updates: यहां देखें समय के साथ नतीजों का हर अपडेट]

04:27 PM: IndiGo का नेट प्रॉफिट 77% घटा

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने आज 22 जनवरी को FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 549.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में रिपोर्ट किए गए नेट प्रॉफिट से 77 फीसदी कम है।

03:35 PM- अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के मुनाफे में बढ़त

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 3.4% बढ़कर 552 करोड़ रुपये रहा है, जो पहले 534 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी 2% की मामूली बढ़त देखी गई है और यह 6,730 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 2% बढ़कर 2,336 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का मार्जिन 34.7% के स्तर पर ही स्थिर बना हुआ है। कुल मिलाकर कंपनी ने इस तिमाही में एक स्थिर प्रदर्शन दिखाया है।

03:09 PM- आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC के मुनाफे में 11% से ज्यादा की बढ़त

आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 11.7% बढ़कर 270 करोड़ रुपये रहा है, जो पहले 241 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय में भी 11% की बढ़त दर्ज की गई है और यह 562 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पिछली तिमाही में यह 506 करोड़ रुपये थी। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बढ़ते निवेश और एसेट अंडर मैनेजमेंट के बेहतर प्रदर्शन का फायदा कंपनी को इन तिमाही आंकड़ों में मिला है।

03:00 PM- V-Mart Retail के मुनाफे में 22% से ज्यादा की बढ़त

V-Mart Retail ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22.8% बढ़कर 88 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 71.6 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी 9.7% का सुधार हुआ है और यह 1,126 करोड़ रुपये रही है। कामकाजी मोर्चे पर प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है क्योंकि EBITDA 22.3% की बढ़त के साथ 210 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और मार्जिन भी पिछले साल के 16.7% के मुकाबले सुधरकर 18.6% हो गया है।

02:58 PM- IIFL फाइनेंस के मुनाफे में 23% की जबरदस्त बढ़त

IIFL फाइनेंस ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 23.4% बढ़कर 464 करोड़ रुपये रहा है, जो पहले 376 करोड़ रुपये था। कंपनी की ब्याज से होने वाली शुद्ध कमाई यानी NII में भी 10% का उछाल आया है और यह 1,582 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पिछली तिमाही में यह 1,439 करोड़ रुपये थी। कंपनी के इन बेहतर आंकड़ों से पता चलता है कि तिमाही आधार पर इसके कारोबार में अच्छी मजबूती देखी जा रही है।

02:52 PM- ओरिएंट इलेक्ट्रिक के मुनाफे में 4.4% की मामूली गिरावट

ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4.4% गिरकर 26 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 27.2 करोड़ रुपये था। हालांकि मुनाफे में कमी आई है, लेकिन कंपनी की आमदनी में 11% की अच्छी बढ़त देखी गई है और यह 906.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी 11% बढ़कर 67.8 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 7.5% के स्तर पर ही स्थिर बना हुआ है।

02:21 PM- रेडिको खेतान के मुनाफे में 62% का जोरदार उछाल

रेडिको खेतान ने अपनी तीसरी तिमाही के बहुत ही शानदार नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62.2% बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल इसी दौरान यह 95.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी 19.5% की बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,547 करोड़ रुपये रही है। कामकाज के मोर्चे पर भी कंपनी ने कमाल दिखाया है, जहां EBITDA 45.3% की उछाल के साथ 267 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी पिछले साल के 14.2% के मुकाबले काफी सुधरकर 17.3% पर आ गया है।

02:06 PM- Alivus Life के मुनाफे में करीब 10% की बढ़त

Alivus Life ने अपनी 3री तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 9.8% बढ़कर 150 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल 137 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी में भी 4.8% की बढ़त हुई है और यह 673 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कामकाजी मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जहां EBITDA 21.5% बढ़कर 231 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी पिछले साल के 29.7% से काफी सुधरकर 34.4% पर आ गया है।

02:01 PM- APL Apollo Tubes के मुनाफे में 43% का जबरदस्त उछाल

APL Apollo Tubes ने अपनी 3री तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 42.9% बढ़कर 310 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 217 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी में भी 7% की बढ़त दर्ज की गई है और यह 5,815 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कामकाजी मोर्चे पर प्रदर्शन काफी मजबूत रहा है, जहां EBITDA 36.5% बढ़कर 472 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी पिछले साल के 6.4% के मुकाबले सुधरकर 8.1% हो गया है।

01:55 PM- Zee Entertainment के मुनाफे में गिरावट

Zee Entertainment ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.1% घटकर 155 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले साल 164 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी में 15.2% का अच्छा उछाल देखने को मिला है और यह 2,280 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। विज्ञापन और अन्य खर्चों के चलते कामकाज पर दबाव दिखा है, जिससे EBITDA 20.3% गिरकर 256 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी पिछले साल के 16.2% के मुकाबले घटकर 11.2% पर आ गया है।

01:50 PM- इंडियन बैंक के मुनाफे में 7% की बढ़त

इंडियन बैंक ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें बैंक का शुद्ध मुनाफा 7.3% बढ़कर 3,061 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 2,852 करोड़ रुपये था। बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध कमाई यानी एनआईआई में भी 7.5% का उछाल आया है और यह 6,896 करोड़ रुपये रही है। अच्छी बात यह है कि बैंक की कर्ज की सेहत में सुधार हुआ है, जहां ग्रॉस एनपीए 2.6% से घटकर 2.23% पर आ गया है और नेट एनपीए भी 0.15% रहा है। इसके अलावा, बैंक ने इस तिमाही में प्रोविजंस में भी 19% की बड़ी कटौती की है, जो अब घटकर 857 करोड़ रुपये रह गया है।

01:43 PM- TTK Healthcare के मुनाफे में 34% से ज्यादा की भारी गिरावट

TTK Healthcare ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 34.4% गिरकर 10.5 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 16.7 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आमदनी में 2.2% की मामूली बढ़त देखी गई है और यह 209 करोड़ रुपये रही है। कामकाज के मोर्चे पर भी दबाव नजर आ रहा है, जहां एबिटडा 6% घटकर 7.2 करोड़ रुपये रह गया है और मार्जिन भी पिछले साल के 3.9% के मुकाबले गिरकर 3.5% पर आ गया है।

01:30 PM- स्टील स्ट्रिप्स के नतीजों का ऐलान

स्टील स्ट्रिप्स ने अपनी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें मिला-जुला असर देखने को मिला है। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2.3% घटकर 46.6 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 47.7 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आमदनी में 23% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है और यह 1,320.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कामकाजी मुनाफे यानी एबिटडा में भी 8% का सुधार हुआ है और यह 127.4 करोड़ रुपये रहा है, लेकिन लागत बढ़ने की वजह से मार्जिन पिछले साल के 11% के मुकाबले गिरकर 9.7% पर आ गया है।

01:06 PM- CAMS के मुनाफे में 9% की बढ़त

CAMS ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं, जिसमें कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 9.3% बढ़कर 126 करोड़ रुपये रहा है, जो पहले 115 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी भी 3.6% की बढ़त के साथ 390 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जबकि पिछले क्वार्टर में यह 377 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कामकाजी मुनाफा यानी एबिट 154 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी सुधरकर 39.4% हो गया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी देते हुए हर शेयर पर 3.5 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

12:50 PM- 4 फरवरी को आएंगे Cera Sanitaryware के तीसरी तिमाही के नतीजे

Cera Sanitaryware के निवेशकों की नजरें अब 4 फरवरी पर टिकी हैं, क्योंकि कंपनी के बोर्ड की बैठक इसी दिन होने वाली है। इस मीटिंग में वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उन्हें मंजूरी दी जाएगी। बाजार को उम्मीद है कि इस बार भी कंपनी अपने प्रदर्शन में मजबूती बनाए रखेगी, जिसका असर आज शेयर की हलचल पर भी देखने को मिल सकता है।

12:24 PM- नतीजों के बाद PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 8% से ज्यादा की गिरावट

PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज 22 जनवरी को भारी गिरावट देखी जा रही है और यह लगभग 8% से ज्यादा टूट गया है। निवेशक कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजों और मैनेजमेंट की कमेंट्री पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हालांकि बैंक की ब्याज से होने वाली शुद्ध कमाई यानी एनआईआई सालाना आधार पर 10.1% बढ़कर 767 करोड़ रुपये रही है, लेकिन यह बाजार के अनुमान से 1.9% कम रह गई है। मुनाफे और कमाई के आंकड़ों में अनुमान से पीछे रहने के कारण निवेशकों ने आज शेयर में बिकवाली का रुख अपनाया है।

11:30 AM- 29 जनवरी को आएंगे Apollo Pipes के तीसरी तिमाही के नतीजे

Apollo Pipes के निवेशकों के लिए 29 जनवरी का दिन काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसी दिन कंपनी अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग इस तारीख को तय की गई है, जिसमें दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन को मंजूरी दी जाएगी। पाइप सेक्टर में चल रही हलचल के बीच बाजार को उम्मीद है कि कंपनी इस बार बेहतर आंकड़े पेश कर सकती है, इसीलिए नतीजों से पहले निवेशकों की नजरें इसके शेयरों पर टिकी हुई हैं।

10:53 AM- शानदार नतीजों के बाद Waaree Energies के शेयरों में 13% का उछाल

Waaree Energies के शेयरों में आज 22 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है और इंट्राडे कारोबार में यह 13% तक चढ़कर 2,740 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार देर शाम कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के काफी मजबूत नतीजे पेश किए थे, जिसका सीधा असर आज बाजार खुलते ही शेयरों पर दिखाई दिया। रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बढ़ती मांग और कंपनी के शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है, जिससे स्टॉक में भारी लिवाली हो रही है।

10:35 AM- Eternal के शेयरों में गिरावट

Eternal के शेयरों में आज सुबह की तेजी के बाद भारी बिकवाली देखने को मिल रही है और यह फिलहाल 2.5% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में यह शेयर अपने दिन के उच्चतम स्तर से लगभग 9.5% तक नीचे गिर चुका है। इस गिरावट के चलते यह शेयर निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर आ गया है। हालांकि कंपनी ने कल काफी अच्छे नतीजे पेश किए थे, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हावी होने से शेयरों में दबाव बढ़ गया है।

10:00 AM- नतीजों के बाद जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में 3% की तेजी

जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में आज 3% की बढ़त देखी जा रही है क्योंकि कंपनी ने शानदार तिमाही नतीजे पेश किए हैं। सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 26.6% बढ़कर 828.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 654.3 करोड़ रुपये था। कंपनी की आमदनी में भी 6.2% का उछाल आया है और यह 10,517.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। इसके अलावा, कामकाजी मुनाफा यानी एबिटडा 16.6% बढ़कर 1,408 करोड़ रुपये रहा है और मार्जिन भी पिछले साल के 12.2% के मुकाबले सुधरकर 13.4% पर आ गया है।

09:55 AM- नतीजों से पहले Coforge के शेयरों में उछाल

Coforge के शेयरों में आज नतीजों के आने से पहले अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और यह फिलहाल 3.5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी आज अपनी 3री तिमाही के वित्तीय नतीजे पेश करने वाली है, जिसे लेकर निवेशकों के बीच काफी उत्साह है। बाजार को उम्मीद है कि कंपनी इस तिमाही में मजबूत प्रदर्शन कर सकती है, इसीलिए नतीजों के ऐलान से पहले ही शेयर में खरीदारी बढ़ गई है।

08:51 AM- इटर्नल (जोमैटो) ने पेश किए शानदार आंकड़े

बीते बुधवार को जोमैटो की मूल कंपनी इटर्नल ने अपने तिमाही नतीजों से बाजार को उत्साहित कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि दिसंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 72.88 प्रतिशत बढ़कर 102 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा 59 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी के परिचालन राजस्व में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है जो 201.85 प्रतिशत बढ़कर 16,315 करोड़ रुपये हो गया है। इन मजबूत आंकड़ों के बाद आज बाजार में इटर्नल के शेयरों में भी हलचल देखी जा सकती है।

08:35 AM- बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में हलचल

बैंकिंग सेक्टर में आज का दिन काफी सक्रिय रहने वाला है। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक के अलावा निजी क्षेत्र के बंधन बैंक, उज्ज्ववन स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने नतीजे जारी करेंगे। इसके साथ ही NBFC सेक्टर से आईआईएफएल फाइनेंस और होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया के आंकड़े भी आने वाले हैं। म्यूचुअल फंड जगत से आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी और वित्तीय बुनियादी ढांचा प्रदाता कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS) के प्रदर्शन पर भी विश्लेषकों की पैनी नजर बनी हुई है।

08:10 AM- इन प्रमुख कंपनियों पर भी रहेगी नजर

आज आने वाली लंबी सूची में कुछ अन्य प्रमुख नाम भी शामिल हैं। इनमें सोलर मॉड्यूल निर्माता प्रीमियर एनर्जीज, स्पिरिट्स कंपनी रेडिको खैतान, इंश्योरेंस सेक्टर से गो डिजिट और फार्मा सेक्टर से सिंजीन इंटरनेशनल शामिल हैं। इनके अलावा यात्रा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इक्सिगो (LE Travenues Technology) और मनोरंजन जगत से ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के नतीजों पर भी बाजार की निगाहें टिकी होंगी। स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स और वी-मार्ट रिटेल जैसी कंपनियां भी आज अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ तैयार हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

विकास तिवारी
Vikash Tiwary is a finance journalist with 6+ years of newsroom experience. He is currently growing Upstox Hindi, crafting data-driven stories on stocks, personal finance, mutual funds, and global markets, while exploring how AI can simplify finance. His work spans Zee Business, TV9 Bharatvarsh, ABP News, India TV, and Inshorts. He also holds NISM certification.

अगला लेख