return to news
  1. Q3 Results Highlights: Adani Power का मुनाफा और रेवेन्यू घटा, ITC समेत अन्य कंपनियों के नतीजे घोषित

मार्केट न्यूज़

Q3 Results Highlights: Adani Power का मुनाफा और रेवेन्यू घटा, ITC समेत अन्य कंपनियों के नतीजे घोषित

Upstox

4 min read | अपडेटेड January 29, 2026, 19:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज तिमाही नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में NTPC Green Energy, REC, HUDCO, Blue Star, KPIT Technologies, Indian Energy Exchange, Allied Blenders and Distillers, Acme Solar Holdings, Cupid, Coromandel International, Equitas Small Finance Bank, Gillette India और Manappuram Finance जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

Q3 results

Q3 results: आज Tata Motors, Swiggy और Adani Power जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हो रहे हैं।

Q3 Results Live: आज 29 जनवरी को कई बड़ी-छोटी भारतीय कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही यानी Q3 के नतीजे जारी कर रही हैं। इनमें FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC, खनन कंपनी Vedanta, कंज्यूमर गुड्स बनाने वाली Dabur India, टूथपेस्ट और ओरल केयर ब्रांड Colgate-Palmolive जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा आज Tata Motors, Swiggy, Adani Power, Canara Bank, Voltas, Dixon Technologies और Paytm के भी नतीजे घोषित हो रहे हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

07:18 PM: Paytm को दिसंबर तिमाही में ₹225 करोड़ का मुनाफा

पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसका नेट प्रॉफिट ₹225 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹208 करोड़ का घाटा हुआ था। पिछली सितंबर तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा हुआ था। रेवेन्यू ₹2194 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹1828 करोड़ से 20.02% ज्यादा है

07:01 PM: ITC का मुनाफा 10% घटा

ITC ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.7% गिरकर ₹5,089 करोड़ पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹5,638 करोड़ था। कंपनी ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

05:28 PM: Dabur India का नेट प्रॉफिट 7% बढ़ा

Dabur India ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 7.19 फीसदी बढ़कर 559.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 522.38 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6.06 फीसदी बढ़कर 3,558.65 करोड़ रुपये हो गया।

05:04 PM: Tata Motors का 48% घटा नेट प्रॉफिट

कमर्शियल व्हीकल बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 48 फीसदी घटकर ₹705 करोड़ रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1355 करोड़ रुपये था।

04:11 PM: Vedanta का मुनाफा 60% उछला

Vedanta ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़कर 7,807 करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है।

04:08 PM: Swiggy को 1065 करोड़ रुपये का लॉस

Swiggy ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को इस दौरान 1065 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछली तिमाही में इसका लॉस 1,092 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू ₹6,148 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹3,993 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 53.97% ज्यादा है।

02:36 PM: Gillette India का मुनाफा 37 फीसदी बढ़ा

Gillette India ने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 36.91 फीसदी बढ़कर 172.46 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू भी 15.24 फीसदी बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया।

02:35 PM: Adani Power का मुनाफा और रेवेन्यू घटा

Adani Power ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 19 फीसदी घटकर 2,479 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं इसका रेवेन्यू भी सालाना 9 फीसदी घटकर 12,451 करोड़ रुपये रहा।

11:55 AM: Piramal Pharma को ₹136 करोड़ का नेट लॉस

फार्मास्युटिकल कंपनी Piramal Pharma को Q3 FY26 में ₹136.19 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹368 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.91% घटकर ₹2,139.87 करोड़ रहा।

11:45 AM: इन कंपनियो के भी आ रहे नतीजे

आज तिमाही नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में NTPC Green Energy, REC, HUDCO, Blue Star, KPIT Technologies, Indian Energy Exchange, Allied Blenders and Distillers, Acme Solar Holdings, Cupid, Coromandel International, Equitas Small Finance Bank, Gillette India और Manappuram Finance जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

11:40 AM: नतीजों का शेयर बाजार पर दिख सकता है असर

शेयर बाजार के लिए ये रिजल्ट काफी अहम होते हैं, क्योंकि अच्छे या खराब नतीजों का सीधा असर इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ सकता है। निवेशक खास तौर पर ITC, Tata Motors, Vedanta, Dabur, Adani Power और Paytm जैसे बड़े नामों पर नजर बनाए रखेंगे, ताकि आगे की मार्केट दिशा का अंदाजा लगाया जा सके।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख