मार्केट न्यूज़
.png)
4 min read | अपडेटेड January 29, 2026, 19:18 IST
सारांश
आज तिमाही नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में NTPC Green Energy, REC, HUDCO, Blue Star, KPIT Technologies, Indian Energy Exchange, Allied Blenders and Distillers, Acme Solar Holdings, Cupid, Coromandel International, Equitas Small Finance Bank, Gillette India और Manappuram Finance जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

Q3 results: आज Tata Motors, Swiggy और Adani Power जैसी कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हो रहे हैं।
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One 97 Communications ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसका नेट प्रॉफिट ₹225 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹208 करोड़ का घाटा हुआ था। पिछली सितंबर तिमाही में ₹21 करोड़ का मुनाफा हुआ था। रेवेन्यू ₹2194 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹1828 करोड़ से 20.02% ज्यादा है
ITC ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9.7% गिरकर ₹5,089 करोड़ पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹5,638 करोड़ था। कंपनी ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
Dabur India ने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 7.19 फीसदी बढ़कर 559.97 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 522.38 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 6.06 फीसदी बढ़कर 3,558.65 करोड़ रुपये हो गया।
कमर्शियल व्हीकल बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 48 फीसदी घटकर ₹705 करोड़ रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1355 करोड़ रुपये था।
Vedanta ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़कर 7,807 करोड़ रुपये हो गया। यह अब तक का सबसे ज्यादा तिमाही मुनाफा है।
Swiggy ने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को इस दौरान 1065 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पिछली तिमाही में इसका लॉस 1,092 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू ₹6,148 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹3,993 करोड़ था, जो सालाना आधार पर 53.97% ज्यादा है।
Gillette India ने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 36.91 फीसदी बढ़कर 172.46 करोड़ रुपये हो गया। वहीं इसका रेवेन्यू भी 15.24 फीसदी बढ़कर 790 करोड़ रुपये हो गया।
Adani Power ने FY26 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 19 फीसदी घटकर 2,479 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं इसका रेवेन्यू भी सालाना 9 फीसदी घटकर 12,451 करोड़ रुपये रहा।
फार्मास्युटिकल कंपनी Piramal Pharma को Q3 FY26 में ₹136.19 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट लॉस हुआ, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹368 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2.91% घटकर ₹2,139.87 करोड़ रहा।
आज तिमाही नतीजे जारी करने वाली अन्य कंपनियों में NTPC Green Energy, REC, HUDCO, Blue Star, KPIT Technologies, Indian Energy Exchange, Allied Blenders and Distillers, Acme Solar Holdings, Cupid, Coromandel International, Equitas Small Finance Bank, Gillette India और Manappuram Finance जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।
शेयर बाजार के लिए ये रिजल्ट काफी अहम होते हैं, क्योंकि अच्छे या खराब नतीजों का सीधा असर इन कंपनियों के शेयरों पर पड़ सकता है। निवेशक खास तौर पर ITC, Tata Motors, Vedanta, Dabur, Adani Power और Paytm जैसे बड़े नामों पर नजर बनाए रखेंगे, ताकि आगे की मार्केट दिशा का अंदाजा लगाया जा सके।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।