return to news
  1. Q3 Results Today: TCS, IREDA, Tata Elxsi... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी करेंगी तीसरी तिमाही में कमाई का रिपोर्ट कार्ड

मार्केट न्यूज़

Q3 Results Today: TCS, IREDA, Tata Elxsi... देखें, आज कौन सी कंपनियां जारी करेंगी तीसरी तिमाही में कमाई का रिपोर्ट कार्ड

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 09, 2025, 13:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Q3 FY25 Results: गुरुवार 9 जनवरी को TCS, Vivo Bio Tech और IREDA जैसे बड़े नाम अपने वित्तीय रिपोर्ट कार्ड रिलीज करेंगे। ऐसे में स्टॉक मार्केट स्कोरबोर्ड पर टकटकी लगाए बैठा है।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर बाजार में चर्चा तेज

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर बाजार में चर्चा तेज

वित्त बाजारों के लिए गहमागहमी का समय आ चुका है और एक के बाद एक कई लिस्टेड कंपनियां चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही की अपनी कमाई का ऐलान करने जा रही हैं। गुरुवार 9 जनवरी को TCS, Vivo Bio Tech और IREDA जैसे बड़े नाम अपने वित्तीय रिपोर्ट कार्ड रिलीज करेंगे। ऐसे में स्टॉक मार्केट स्कोरबोर्ड पर टकटकी लगाए बैठा है।

आज Q3 में कमाई के नतीजे जारी करने वाली कंपनियों में Tata Consultancy Services, टेक्नॉलजी सर्विसेज देने वाली Tata Elxi, ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर GTPL Hathway से लेकर सरकारी भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (Indian Renewable Energy Development Agency Limited, IREDA) तक शामिल हैं।

इनके अलावा ट्रांसफर बुशिंग बनाने वाली Yash Highvoltage, कॉटन यार्न उत्पादक Padam Cotton Yarns, प्री-क्लिनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन Vivo Bio Tech, Mishika Exim और Teamo Productions HQ भी आज अपनी कमाई का ब्योरा देंगी।

TCS के नतीजों पर नजर

TCS गुरुवार को कारोबार खत्म होने के बाद अपने Q3 के नतीजों का ऐलान करेगी। शाम 5:30 बजे कंपनी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी। IT कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए 17 जनवरी की रेकॉर्ड डेट तय की है।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि तीसरी तिमाही का डिविडेंड इक्विटी शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में या रेकॉर्ड ऑफ डिपॉजिटरी में 17 जनवरी, 2025 को होंगे। कंपनी के शेयर्स दोपहर 1:07 बजे 1.58% की गिरावट के साथ ₹4,043.35 की कीमत पर पहुंच गए थे।

IREDA के स्टॉक्स भी चर्चा में

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लि. (Indian Renewable Energy Development Agency Limited, IREDA) के नतीजों का भी निवेशकों को इंतजार है। इसने नवंबर 2023 में स्टॉक मार्केट पर एंट्री की थी और इसके शेयर ₹32 के इशू प्राइस पर 56% प्रीमियम के साथ उतरे थे।

इससे पहले कंपनी के IPO पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था जब इसके शेयर्स पर 38.80 गुना बोली लगी थी। इसके शेयर्स भी गुरुवार, 9 जनवरी को दोपहर 1:02 बजे 1.03% की गिरावट के साथ ₹221.09 की कीमत पर पहुंच गए थे।

MobiKwik के शेयर्स गिरे

इससे पहले बुधावार को डिजिटल वॉलेट प्रोवाइडर MobiKwik ने सितंबर में खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे जिसमें उसने Q2FY25 में ₹3.59 करोड़ का नेट घाटा रिपोर्ट किया था। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसे ₹5.22 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था।

हालांकि, कंपनी की आमदनी में 42% से ज्यादा की बढ़त देखी गई थी। यह पिछले साल दूसरी तिमाही में ₹203.45 करोड़ की तुलना में इस साल ₹290.64 करोड़ पर पहुंच गई थी।

नतीजे सामने आने के बाद बुधवार को कंपनी के शेयर्स में 8% तक उछाल दर्ज की गई थी और ये ₹615.05 के दाम पर बंद हुए थे लेकिन गुरुवार को 12:58 बजे ये 4.39% की गिरावट के साथ ₹588.10 पर ट्रेड कर रहे थे।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख