return to news
  1. Q2 Results Today: IOC, अडानी एनर्जी, इंडस टावर्स से लेकर रेमंड तक, ये 40+ कंपनियां आज पेश करेंगी तिमाही नतीजे

मार्केट न्यूज़

Q2 Results Today: IOC, अडानी एनर्जी, इंडस टावर्स से लेकर रेमंड तक, ये 40+ कंपनियां आज पेश करेंगी तिमाही नतीजे

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 27, 2025, 08:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

शेयर बाजार में नतीजों का बड़ा दिन है। इंडियन ऑयल, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडस टावर्स और मझगांव डॉक समेत 40 से ज्यादा कंपनियां अपने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के मुनाफे और गाइडेंस पर टिकी रहेगी।

q2-results-today-october-27-ioc-adani-energy

आज इंडियन ऑयल, अडानी एनर्जी और इंडस टावर्स समेत 40 से ज्यादा कंपनियां अपने Q2 नतीजे जारी करेंगी।

शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते की शुरुआत बेहद अहम होने वाली है। आज दलाल स्ट्रीट पर 'नतीजों का महा-सोमवार' है। आज एक-दो नहीं, बल्कि 40 से ज्यादा बड़ी और छोटी कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही (Q2) के नतीजे पेश करने जा रही हैं। निवेशकों की निगाहें इन कंपनियों के मुनाफे, आय और भविष्य के गाइडेंस पर टिकी रहेंगी। इन नतीजों का सीधा असर आज के कारोबार में इन शेयरों की चाल पर देखने को मिलेगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर पर फोकस

आज आने वाले नतीजों में सबसे ज्यादा फोकस एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर पर रहने वाला है। देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) आज अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच कंपनी के रिफाइनिंग मार्जिन और मुनाफे पर बाजार की पैनी नजर होगी। इसके अलावा, अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) भी आज अपने आंकड़े पेश करेगी।

इंफ्रा सेक्टर से जुड़ी एक और अहम कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) के नतीजों का भी इंतजार है। टेलीकॉम सेक्टर में 5G के विस्तार के बीच इंडस टावर्स का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा। साथ ही, कच्चे तेल की रिफाइनिंग करने वाली कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (Chennai Petroleum Corporation) के नतीजे भी आज ही आएंगे।

डिफेंस और मैन्युफैक्चरिंग दिग्गज भी कतार में

डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) भी आज अपने Q2 नतीजे जारी करेगी। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को देखते हुए निवेशकों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

इसके अलावा, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यूमर सेक्टर के कई बड़े नाम भी आज कतार में हैं। इनमें मशहूर फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया (Bata India), जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre & Industries), डायवर्सिफाइड ग्रुप रेमंड (Raymond), केमिकल सेक्टर की दिग्गज एसआरएफ (SRF) और प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) शामिल हैं। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स (Sona BLW Precision Forgings) के नतीजों पर भी ऑटो सेक्टर की नजरें रहेंगी।

फाइनेंस और अन्य सेक्टर की कंपनियां

फाइनेंस सेक्टर से आज पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) अपने नतीजे पेश करेगी। वहीं, टाटा ग्रुप की इन्वेस्टमेंट कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation) के आंकड़ों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा।

इनके अलावा, केफिन टेक्नोलॉजीज (KFin Technologies), महिंद्रा लॉजिस्टिक्स (Mahindra Logistics), कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस (Canara HSBC Life Insurance Company), कैनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट (Canara Robeco Asset Management Company), हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स (Hatsun Agro Products) और सुमितोमो केमिकल इंडिया (Sumitomo Chemical India) समेत कई अन्य कंपनियां भी आज अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि ये नतीजे न केवल इन शेयरों की दिशा तय करेंगे, बल्कि संबंधित सेक्टर के सेंटिमेंट को भी प्रभावित करेंगे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख